3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदूषण से लड़ाई के लिए इस यूनिवर्सिटी ने शुरू की अनोखी पहल

प्रदूषण से निजात के लिए एमेटी यूनिवर्सिटी ने की शुरुआत, मोबाइल एप से मिलेगी यह सुविधा

2 min read
Google source verification
noida

नोएडा। प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे नोएडा शहर को निजात दिलाने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी ने एक नई पहल की है। बता दें कि यूनिर्वसिटी ने मोबाइसी के सहयोग से परिसर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए साइकिल की व्यवस्था की शुरुआत की है। इन साइकिलों को एक एप के जरिए किराए पर लिया जा सकता है। हरित कॉलेज परिसर पहल के नाम से शुरू की गई इस व्यवस्था का सोमवार को शुभारम्भ किया गया।

इस चैंपियनशिप के विजेता को मिलेगी ऐसी ट्राॅफी, जिसे उठाना होगा नामुमकिन, जानिए कितना होगा वजन

एप के जरिए मिलेगी साइकिल
हरित कॉलेज परिसर पहल सेवा का शुभारंभ करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला और डॉ. संजीव बहल ने बताया कि इस सेवा के अंतर्गत छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों के लिए साइकिल की व्यवस्था होगी। इसे एक एप के जरिये हासिल किया जा सकेगा और एप के जरिये ही किराए का भुगतान किया जा सकेगा।

Exclusive- लाखों रुपये की ऑडी में जब पहुंचे प्रत्‍याशी तो सड़क पर हुआ यह हाल- देखें वीडियो

क्या सुरक्षित होगी साइकिल सेवा
वहीं, इस एप के बारे में जानकारी देते हुए मोबाइसी के फाउंडर आकाश गुप्ता ने बताया कि भारत में अब तक ऐसा साइकिल शेयरिंग एप किसी ने नहीं बनाया है। इसमें एप के जारिए साइकिल के लॉक को खोला जा सकता है और कहीं पार्क कर लॉक किया जा सकता है। इस साइकिल में इस तरह की सुविधा होगी। इससे यह साइकिल सेवा पूरी तरह सुरक्षित होगी।

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को भाजपा ने दिया तोहफा

साइकिल से सुधरेगा वातावरण
दूसरी ओर साइकिल के जरिए वातावरण में सुधार को लेकर डॉ. संजीव बहल ने कहा कि साइकिल के उपयोग से हमारा वातावरण ही नहीं बल्कि शरीर भी स्वस्थ रहेगा। आज प्रदूषण का प्रभाव हमारे स्वास्थ्‍य पर पड़ रहा है इसलिए हमें स्वयं अपने लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसे कदम उठाने होंगे और हरित कॉलेज परिसर पहल इस दिशा में एक बेहतर कदम है। उधर यूनिर्वसिटी की इस पहल को लेकर छात्रों का कहना है क‍ि अगर ये पहल रंग लाती है, तो न केवल इसे यूनिर्वसिटी परिसर में, बल्कि शहर के बाकी जगहों पर भी शुरू करना बेहतर साबित हो सकता है।