27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य ग्रहण 2018: महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

13 जुलाई को सुबह 7.18 बजे से शुरू होकर 8.13 तक रहेगा सूर्य ग्रहण

2 min read
Google source verification
surya grahan

सूर्य ग्रहण 2018

नोएडा। जुलाई के महीने में दो ग्रहण पड़ रहे हैं। 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 27 जुलाई को चंद्र ग्रहण पड़ेगा। 13 जुलाई को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा। इसेक अलावा साल का तीसरा सूर्य ग्रहण करीब एक माह बाद ही 11 अगस्‍त को पड़ेगा। हालांकि, ये भारत में नहीं दिखाई देंगे लेकिन राशियों पर इनका असर जरूर पड़ेगा। 13 जुलाई को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण करीब एक घंटे का होगा। यह सुबह 7.18 बजे से शुरू होकर 8.13 तक रहेगा। शास्‍त्रों के अनुसार, इस दौरान कई कार्य नहीं करने चाहिए। इससे नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें:सावन की तारीख को लेकर न हो भ्रमित, इस दिन से शुरु हो रहा श्रावण का महीना

ग्रहण का पड़ेगा असर

मेरठ सदर में रहने वाले पंडित महेंद्र कुमार का कहना है क‍ि वैसे तो यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा पर इसका असर जरूर पड़ेगा। इस दौरान कई कार्य वर्जित माने गए हैं, जिन्‍हें करने से नुकसान हो सकता है। उनका कहना है क‍ि इस दौरान महिलाओं खासतौर गर्भवती महि‍लाओं को खास ध्‍यान रखना चाहिए। उनके अनुसार, सूर्य ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की आवश्‍यकता होती है। लापरवाही करने पर गर्भ में पल रहे शिशु को खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: इस तारीख को पड़ रहा है सूर्य ग्रहण, जानिए इस दिन क्या करें क्या न करें

भोजन करने को किया जाता है मना

पंडित महेंद्र कुमार का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को इस दौरान खाना खाने से मना किया जाता है। कहा जाता है कि यदि गर्भवती महिला इस दौरान भोजन करती है तो उसके खाने पर ग्रहण लग जाता है। हालांकि, डॉक्‍टर इसे तर्कसंगत नहीं मानते हैं। डॉक्‍टरों के अनुसार, गर्भवती महिला को हर दो घंटे में कुछ न कुछ खाते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जुलाई में कई ग्रह बदल रहे हैं अपनी चाल, इन छह राशियों के जातक हो जाएं सावधान

कैंची या चाकू छूने की होती है मनाही

इतना ही नहीं सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कैंची या चाकू छूने की भी मनाही होती है। माना जाता है क‍ि ऐसा करने से ऐसा करने से गर्भ में पल रहे शिशु के अंग कट सकते हैं। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण को देखने से महिलाओं के लीवर पर भी असर होता है, जिससे शिशु विकलांग हो सकता है। सूर्यग्रहण को देखने से आंखें खराब होने की बात भी कही जाती है। इतना ही नहीं इससे गर्भपात की भी संभावना बढ़ जाती है। इस वजह से गर्भवती महिला को सूर्यग्रहण से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इसके प्रभाव को कम करने के लिए कहा जात है क‍ि गर्भवती महिलाओं के पेट पर तुलसी और गोबर का लेप लगाना चाहिए। इससे बच्चे के शरीर को ठंडक मिलती है।

यह भी पढ़ें:13 जुलाई को पड़ेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, इन राशि के लोगों को होगा फायदा

ये काम भी न करें

पंडित महेंद्र कुमार के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल आदि नहीं तोड़ना चाहिए। इसके अलावा बाल और वस्त्र निचोड़ने को भी बड़े-बुजुर्ग मना करते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान दांत साफ करने को भी मना किया जाता है। ग्रहण में ताला खोलना, सोना व मल-मूत्र का त्याग करना भी वर्जित बताया जाता है।

यह भी पढ़ें:इस दिन से शुरू हो रहे हैं गुप्‍त नवरात्र, पूजा का मिलेगा विशेष फल