30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैब चालक की हत्या कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गोली मारकर किया पस्त

Highlights- कैब चालक की हत्या कर कैब लूटकर भाग रहे थे बदमाश- पुलिस ने दो बदमाशों को गोली मारकर पहुंचाया अस्पताल- दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुए फरार

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Feb 13, 2020

noida.jpg

नोएडा. चालक की हत्या कर कैब लूटने वाले दो बदमाशों को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर पस्त कर दिया है। जबकि उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए हैं। पुलिस ने बदमाशों से लूट हुई कैब, तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फरार बदमाशों के तलाश लिए पुलिस काॅम्बिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें- वेलेंटाइन-डे को लेकर क्रांति शिवसेना की चेतावनी, रेस्टोरेंट में दिखे कपल तो लठ से करेंगे खातिरदारी

डीसीपी जोन-3 राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए एक बदमाश का नाम ऋषि चौहान है, जो कि अलीगढ़ का रहने वाला है। जबकि दूसरा बदमाश विशम्भर है, जो कि मथुरा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का गिरोह चलाते हैं। इन पर दर्जनभर से ज्यादा केस दर्ज हैं। इन लोगों ने देर रात एक कैब चालक की हत्या के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था और उसके शव को दादरी थाना क्षेत्र के म्यू सेक्टर में सड़क किनारे फेंककर कैब लूटकर फरार हो गए थे। सुबह शव पहचान कैब चालक मिंटू के रूप में हुई थी।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को जब दादरी पुलिस कोट गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने स्विफ्ट कार सवार लोगों को रोकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी उन पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जबकि 2 मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। जबकि फरार बदमाशों के लिए कॉम्बिग कर रही है।

यह भी पढ़ें- बिन मां के तीन बच्चों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लगाई पिता को रिहा करने की गुहार, देखें Video