24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के आदेश पर इन वाहनों को किया जा रहा सीज, अब नहीं होगी कोई सुनवाई

गाजियाबाद स्कूल बस हादसे के बाद सीएम योगी के आदेश पर अनफिट स्कूल बसों को सीज करने की कवायद तेज हो गई है। आरटीओ प्रशासन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 06, 2022

unfit-school-vehicles-are-seized-on-the-orders-of-cm-yogi.jpg

सीएम योगी के आदेश पर इन वाहनों को किया जा रहा सीज, अब नहीं होगी कोई सुनवाई।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित प्राइवेट स्कूलों में लगे वाहनों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में लगभग 1500 स्कूली वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 280 स्कूली वाहनों ने फिटनेस जांच ही नहीं कराई है। इसको लेकर अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है और ऐसे स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे स्कूल के वाहन को जब्त कर उनके खिलाफ सीज कार्रवाई की जा रही है, ताकि स्कूल बसों के हादसों को होने से रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गाजियाबाद में हुए स्कूल हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी। उस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद पाया गया था कि स्कूल बस बिना फिटनेस के दौड़ रही थी। इसके बाद कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी थी। दो एआरटीओ और एक आरआई को मुख्यमंत्री के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- मेडिकल डिवाइस पार्क योजना इसी महीने होगी लांच, बंपर भर्ती के लिए रहें तैयार

परिवहन विभाग ने शुरू की कार्रवाई

गाजियाबाद की घटना के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिवहन विभाग को ऐसे वाहनों और स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब परिवहन विभाग ऐसे स्कूलों को चिन्हित करते हुए उनके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में हाइड्रा वाहन के बीचों बीच फंसा बाइक सवार, जान बचाने के लिए सेना ने झोंकी ताकत

सीज करने के आदेश जारी

आरटीओ प्रशासन पीके पांडे ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में लगभग पंद्रह सौ वाहनों का रजिस्ट्रेशन स्कूल के नाम पर दर्ज है। जबकि इन 1500 स्कूली वाहनों में से 280 वाहन ऐसे हैं, जिनका आज तक फिटनेस नहीं कराया गया है। जिस को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि बच्चों के जीवन के साथ किसी तरीके का खिलवाड़ ना हो सके। पांडे का कहना है कि ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनको सीज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।