
सीएम योगी के आदेश पर इन वाहनों को किया जा रहा सीज, अब नहीं होगी कोई सुनवाई।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित प्राइवेट स्कूलों में लगे वाहनों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में लगभग 1500 स्कूली वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 280 स्कूली वाहनों ने फिटनेस जांच ही नहीं कराई है। इसको लेकर अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है और ऐसे स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे स्कूल के वाहन को जब्त कर उनके खिलाफ सीज कार्रवाई की जा रही है, ताकि स्कूल बसों के हादसों को होने से रोका जा सके।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गाजियाबाद में हुए स्कूल हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी। उस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद पाया गया था कि स्कूल बस बिना फिटनेस के दौड़ रही थी। इसके बाद कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी थी। दो एआरटीओ और एक आरआई को मुख्यमंत्री के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
परिवहन विभाग ने शुरू की कार्रवाई
गाजियाबाद की घटना के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिवहन विभाग को ऐसे वाहनों और स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब परिवहन विभाग ऐसे स्कूलों को चिन्हित करते हुए उनके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीज करने के आदेश जारी
आरटीओ प्रशासन पीके पांडे ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में लगभग पंद्रह सौ वाहनों का रजिस्ट्रेशन स्कूल के नाम पर दर्ज है। जबकि इन 1500 स्कूली वाहनों में से 280 वाहन ऐसे हैं, जिनका आज तक फिटनेस नहीं कराया गया है। जिस को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि बच्चों के जीवन के साथ किसी तरीके का खिलवाड़ ना हो सके। पांडे का कहना है कि ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनको सीज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
06 May 2022 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
