4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida : लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड पर एसिड अटैक, पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त

नोएडा में गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहे युवक ने अन्य लोगों से संबंध के शक में उस पर ही एसिड अटैक कर दिया। जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। इसके बाद मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए युवक को गाेली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jul 16, 2022

youth-who-acid-attacked-the-woman-was-shot-by-the-noida-police-in-an-encounter_1.jpg

नोएडा में एक सिरफिरे आशिक ने अपने साथ लिव इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड पर अन्य लोगों से दोस्ती होने के शक में एसिड अटैक कर दिया और फरार हो गया। महिला को गंभीर झुलसी अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जब फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली से वह वहीं पस्त हो गया। इसके बाद उसे पुलिस ने घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी बरामद की है।

पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद घायल मामूरा निवासी विकास को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरिश्चंद्र ने बताया कि आरोपी विकास का कहना है कि वह अपनी महिला मित्र से बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने उस पर एसिड फेंका था। डीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन-2 ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। महिला कुछ समय पहले ही अपने पति को छोड़कर विकास के साथ तीन बच्चों को लेकर मुंबई चली गई थी, लेकिन वहां कुछ दिन रहने के बाद दोनों वापस लौट आए थे।

यह भी पढ़ें - NTPC के डीजीएम का शव कूलिंग टावर से बरामद, पत्नी ने लगाया ये आरोप

3 साल से रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि विकास और उसकी महिला मित्र पिछले 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मुंबई से ममूरा लौटने के बाद महिला की अन्य लोगों से दोस्ती हो गई थी, जिसके कारण विकास काफी परेशान था और मामूरा के रामदास होटल के पास उसने अपनी महिला मित्र पर एसिड अटैक कर दिया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गई ओर विकास मौके से फरार हो गया। घायल महिला की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें - बिजली न मिलने से किसान परेशान, गुहार लेकर पहुंचे SDM ऑफिस सौंपा ज्ञापन

पुलिस को देखते ही करने लगा फायरिंग

सूचना पर जब पुलिस विकास को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से विकास घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। विकास के पास से देसी तमंचा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने के लिए उससे पूछताछ करेगी कि उसने तेजाब कहां से खरीदा था। इसके बाद तेजाब बेचने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।