14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात: सौर ऊर्जा को कैसे बढ़ावा मिल सकता है?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आईं। पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

6 min read
Google source verification

image

Patrika Desk

Apr 08, 2022

solar panel

आपकी बात: सौर ऊर्जा को कैसे बढ़ावा मिल सकता है?

स्वयं से करें शुरुआत

परंपरागत ऊर्जा के विकल्पों से नवीकरणीय ऊर्जा बेहतर और सस्ता स्रोत है। सोलर को ऊर्जा का सबसे उपयुक्त स्रोत माना जाता है। भारत में ऊर्जा के इस नवीन स्रोत के प्रति जागरुकता की आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से इसकी शुरुआत करनी होगी। हम सबको ज्यादा से ज्यादा सौर उपकरणों का प्रयोग कर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान देना चाहिए।

डॉ. अजिता शर्मा, उदयपुर, राजस्थान

................

सरकारी भवनों में हो अनिवार्य

सभी केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यालयों, स्वायत्तशाषी संगठनों तथा निजी क्षेत्र में आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों में सौर ऊर्जा उपयोग को अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। शहरों की सार्वजनिक बिजली व्यवस्था तथा यातायात संकेतक भी सौर ऊर्जा से संचालित होने चाहिए। सौर ऊर्जा के उपयोग करने के लिए व्यापक रूप से जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिए।

सुनिधि सिंघवी, जोधपुर, राजस्थान

.................

बंजर भूमि का उपयोग हो

पश्चिमी राजस्थान व गुजरात में बंजर भूमि का समुचित उपयोग सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में किया जाए, जिससे देश के दूरदराज के क्षेत्रों में अंधकार को प्रकाशमय वातावरण में बदला जा सके। इसके लिए लोगों को सौर ऊर्जा के फायदों से अवगत करा कर घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएं। सरकार को भी सब्सिडी बढ़ाने के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाना होगा।

- सी. आर. प्रजापति, हरढ़ाणी (जोधपुर), राजस्थान

.............................

शहरी निकाय उपयोग बढ़ाएं

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक स्थलों, नगरपालिका, नगर निगम की सार्वजनिक लाइट्स सौर संयंत्रों से संचालित की जानी चाहिए।

- विक्रम सेन, अलीराजपुर, मप्र

.......................

बैंकों से ऋण सुविधा बढ़े

सौर ऊर्जा को व्यापारिक दृष्टिकोण से ही नहीं देखना चाहिए। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक कदमों में से एक है। इसे बैंकों से 100 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध करवा कर, हर छत पर जरूरी उपकरण घोषित करना चाहिए ।

- राकेश खेदड़, जयपुर, राजस्थान

................

सौर पैनलों तक पहुंच बने आसान

सरकार आम जनता की सौर पैनलों तक पहुंच आसान बनाए, जिससे आम आदमी भी सौर ऊर्जा का लाभ उठा सके। भारत में ऊर्जा के नवीन स्रोतों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिले।

- मंजू प्रेमप्रकाश, कठहैडा, राजस्थान

...............

जागरुकता सबसे जरूरी

प्रकृति ने हमें सूर्य का अनुपम उपहार दिया है, जो अनंत ऊर्जा का भंडार है। इसका उपयोग सौर ऊर्जा के रूप में करके हम ऊर्जा संकट से बच सकते हैं। इसके लिए सरकार को अभियान चलाना चाहिए ताकि लोग सौर ऊर्जा के लाभ के प्रति जागरूक हो सकें।

शारदा यादव, कोरबा, छत्तीसगढ़

...............

राजस्थान देश में सिरमौर

भारत में राजस्थान का स्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है। लेकिन, सरकार को ऊर्जा परियोजनाओं और ऊर्जा संयंत्रों का और अधिक विकास करना चाहिए। नवीन ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना चाहिए। सरकार अधिक से अधिक सोलर प्लांट लगाए और महंगाई को कम करे।

- रजनी वर्मा, श्रीगंगानगर, राजस्थान

..............

सोलर अपनाने को बाध्य करें

घरों व उद्योगों में बिजली कनेक्शन के आवेदन के समय सौर ऊर्जा लेने को आवश्यक किया जा सकता है। जैसे- आवेदन में जरूरत का कम से कम 50त्न सौर ऊर्जा संयंत्र लेना आवश्यक किया जा सकता है। साथ ही, पुराने उद्योगों में प्रतिवर्ष नवीनीकरण किये जाने वाले दस्तावेजों के लिए सौर ऊर्जा लगाने वालों को प्राथमिकता या शुल्क अनुदान या अनिवार्यता को लागू किया जा सकता है।

राकेश आरपी चौधरी (सोलर इंजीनियर)

................

सौर ऊर्जा का महत्त्व

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु हमें प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव को समझते हुए, भावी पीढ़ी की ऊर्जा आवश्यकता को ध्यान में रखकर निजी भागीदारी, विदेशी निवेश, केंद्रीय सहायता, तकनीकी आयात और दक्षता को बढ़ावा देना होगा। साथ ही, जन जागरूकता को भी बढ़ाना होगा।

मनोज कुमार कीर, देवली, राजस्थान

.....................

प्रोत्साहित करते दाम हों

भारत में विगत एक दशक के दौरान बढ़ती आबादी, आधुनिक सेवाओं तक पहुंच, तेजी से होते विद्युतीकरण की दर से ऊर्जा की मांग बढ़ गई है। यह सर्वविदित है कि सौर ऊर्जा कभी ना खत्म होने वाला संसाधन है। भारत के उष्ण-कटिबंधीय देश होने की वजह से वर्षभर सौर ऊर्जा भरपूर मिलती है। सौर ऊर्जा के पैनलों को घरों में आसानी से लगवाया जा सकता है। सौर ऊर्जा दैनिक जीवन मे उपयोग आने वाली अनेक जरूरतें पूरी करने में सक्षम है, जो सस्ती भी है। सरकार की ओर से रियायती दरों पर सौर ऊर्जा पैनलों की आपूर्ति हो तो इसे बढ़ावा मिल सकता है। लोगों को भी आगे आकर सौर ऊर्जा को दैनिक जीवन में उपयोग लेते हुए, प्रकृति के इस अमूल्य उपहार का फायदा लेना चाहिए।

- नरेश कानूनगो, देवास, मध्यप्रदेश

..............

लोगों की भ्रांतियां दूर की जाएं

सौर ऊर्जा के उपयोग को लेकर अभी भी लोगों के मन में कुछ भ्रांतियां हैं, जिन्हें सरकार की ओर से अभियान चलाकर दूर किया जाए तो इसके उपयोग को बढ़ावा मिल सकता है। लोगों को सौर ऊर्जा के लाभ बताते हुए बिजली और पेट्रोलियम की तुलना में सौर कुकर, सौर लैंप जैसे उपकरण मुहैया कराए जाएं। गांव और सुदूर क्षेत्रों में ऐसे अभियान अधिक लाभकारी सिद्ध होंगे।

- विभा गुप्ता, बेंगलूरु, कर्नाटक

..................

जागरुकता का अभाव

सौर ऊर्जा के प्रति लोगो में जागरुकता का अभाव है तथा सौर ऊर्जा काफी खर्चीली प्रणाली है। अत: इसकी लागत न्यूनतम होनी चाहिए। इसे आमजन की पहुंच में लाना होगा।

लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़, राजस्थान

..............

सोलर पर बढ़ाया जीएसटी वापस हो

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार को कुछ उपाय करने चाहिए। इनमें सोलर उपकरणों पर 1 नवंबर से जो जीएसटी बढ़ाया है, उसको वापस लिया जाए। जब तक सोलर पैनल निर्माण में भारत पूर्ण आत्मनिर्भर न हो, तब तक आयात शुल्क 40त्न से आगे बढ़ाया जाए। सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में आए ताकि उपभोक्ता इच्छानुसार किसी भी कम्पनी से पैनल लगवा सकें। डिस्कॉम का तंत्र भी सहयोग करे क्योंकि हर स्टेज पर फाइल रुक जाती है। और, उद्योग जगत यानी वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए नेट मीटरिंग से एक्सपोर्ट यूनिट माह के अन्त में एक्स्ट्रा है तो लेप्स कर देते हंै, उसको 1 साल तक की समायोजन करने की नीति बने।

- रामचन्द्र चौधरी, संरक्षक, जोधपुर सोलर एसोसिएशन, राजस्थान

..............

सौर ऊर्जा उपकरणों का उपयोग बढ़े

वर्तमान में बिजली उत्पादन में कोयले की भारी कमी बाधक साबित हो रही है। इसलिए अब हमें सौर ऊर्जा को महत्व देना होगा। घरों की छतों पर सौर ऊर्जा के लिए उपकरण लगाने चाहिए। सौर कुकर, सौर लैंप जैसे सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों को बढ़ावा देना चाहिए।

- राधेश्याम जांगिड़, चित्तौडग़ढ़, राजस्थान

.................

सौर ऊर्जा की जानकारी प्रसारित करें

सरकार को सौर ऊर्जा के बारे में आम आदमी को जानकारी देनी चाहिए क्योंकि आम आदमी को यह पता ही नहीं है कि सौर ऊर्जा होती क्या है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इसके कनेक्शन में आने वाली पेचीदगियों को कम करना चाहिए और इसकी कीमत को कम रखते हुए इस पर सब्सिडी का भी प्रवधान करना चाहिए। यदि हो सके तो इसके कनेक्शन को नि:शुल्क कर दिया जाए, जिससे लोग आकर्षित होंगे और सरकारों को दोहरा फायदा मिलेगा।

- कैलाश चन्द्र मोदी, सादुलपुर (चूरू), राजस्थान

...............

वर्तमान समय में किसानों एवम स्थानीय कर्मकारों को अपने कार्यस्थलों पर सोलर पैनल स्थापित करने चाहिए। सरकार इसके लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।

- विनायक गोयल, रतलाम, मध्यप्रदेश

.............

पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक

सौर ऊर्जा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इसके लिए सरकार की ओर से परियोजनाओं को बढ़ावा देना चाहिए। जनता को इसके प्रति जागरूक करना आवश्यक है। घरों, खेतों, वाणिज्यिक इमारतों, कंपनियों आदि में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

पिंकी शर्मा, मनसा रामपुरा, जयपुर (राज.)

.............

ऊर्जा के नए स्रोत तलाशे जाएं

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत विश्व में प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है। भारत में ऊर्जा के नवीन स्रोतों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा मिले।

राधे सुथार, चित्तौडग़ढ़, राजस्थान

...............

जनता का प्रोत्साहन करे सरकार

देश में परंपरागत संसाधनों की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सरकार जनता को जागरूक बनाए तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे। यह असमाप्य संसाधन भविष्य की विद्युत आपूर्ति संबधी समस्या से निजात दिलाकर, हमें आत्मनिर्भर बना सकता है।

अनिल कुमार धानका, अलवर, राजस्थान

....................

गांवों में आए सौर ऊर्जा क्रांति

सौर ऊर्जा की आवश्यकता विशेष रूप से गांवों में है क्योंकि गांवों में बिजली की कटौती से सभी को परेशानी होती है और अगर सरकार सौर ऊर्जा लगाने पर ग्रामीणों को सब्सिडी दे तो इसको बढ़ावा मिल सकता है।

- मनीष उपाध्याय, शाहपुरा, राजस्थान

...............

जन भागीदारी से कायाकल्प

सौर ऊर्जा को जन भागीदारी से बढ़ाया जा सकता है। लोगों को जब सौर ऊर्जा से लाभ मिलने लगेगा जैसे सस्ती बिजली, वे अतिरिक्त बिजली बेच पायें और अपने घर की छत पर बिजली का उत्पादन कर सकें तो सौर ऊर्जा को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा। सरकार भी इसमें रियायतें देकर सहयोग कर सकती है ।

रुचिका अरोड़ा, बीकानेर, राजस्थान

................

फायदे गिनाए जाएं

सौर ऊर्जा से बिजली खर्च में कमी, पर्यावरण हितैषी ऊर्जा उत्पादन, जैविक ईंधन पर निर्भरता कम होना आदि फायदों के संबंध में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सौर प्लांट पर सरकार की ओर से सब्सिडी देना तथा सरकारी इमारतों आदि पर सौर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर देना चाहिए।

सुमित्रा गिला, नोखा, राजस्थान

..............

आत्मनिर्भर बनें गांव-शहर

सौर ऊर्जा संयंत्र में काम आने वाले उपकरणों के लिए आवश्यक सामान बनाने वाले कारखाने ज्यादा मात्रा में और जल्दी लगाए जाए। हर घर की बिजली, घर में बने, गांव की बिजली गांव में बने और शहर अपनी बिजली बनाने में आत्मनिर्भर बने। हर घर में सोलर पैनल बनाए जाए और बंजर भूमि पर सोलर पैनल लगाए जाएं।

अशोक कुमार शर्मा, झोटवाड़ा, जयपुर

.............................