scriptबैडमिंटन: चीन ने जापान को 3-2 से हराकर एशिया मिश्रित टीम का खिताब जीता | Badminton: China defeated Japan 3-2 to win Asia Mixed Team Badminton Championships | Patrika News

बैडमिंटन: चीन ने जापान को 3-2 से हराकर एशिया मिश्रित टीम का खिताब जीता

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 02:47:37 am

Submitted by:

Anil Kumar

फाइनल मुकाबले में एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में चीन ने जापान को हराया।
दोनों टीमों के बीच कांटे के मुकाबले में चीन ने जापान को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप

बैडमिंटन: चीन ने जापान को 3-2 से हराकर एशिया मिश्रित टीम का खिताब जीता

हॉंगकॉंग। एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में रविवार को चीन ने जापान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में चीन ने कांटे की टक्कर में जापान को 3-2 से मात देते हुए ट्रॉफी जीत ली।

चीन की BRI परियोजना में शामिल हुआ इटली, अमरीकी चेतावनी के बाद भी बढ़ रही सदस्य देशों की संख्या

दोनों टीमों में दिखा कांटे की संघर्ष

बता दें कि फाइनल मुकाबले में चीन और जापान के बीच बेहद की कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हे जितींग और डु यूए की चीनी जोड़ी ने मिश्रित युगल में जापान की युता वातानाबे और एरिसा हिगाशिनो को 21-17, 21-17 से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद कांता सुनेयामा ने पुरुष एकल में चीन के लु गुआंगजु को 21-18, 21-7 से मात देकर जापान को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। हालांकि एक बार फिर से युगो कोबायाशी और ताकुरो होकी ने पुरुष युगल में चीन के हान चेंगकाई और झोउ हाओदोंग को 16-21, 21-18, 21-13 से हराकर जापान को 2-1 की बढ़त दिला दी। लेकिन हान यू ने महिला एकल में सयाका ताकाहाशी को 17-21, 21-19, 21-17 से हराकर मैच 2-2 से बराबर पर ला दिया। महिला युगल में ली यिनहुई और डुफू ने जापान के अयाको सकुरमोटो और युकिको ताखाता को 21-16, 21-19 से हराकर चीन को जीत दिला दी।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो