
अमरीका के महान प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने इसी महीने एक यूट्यूबर के साथ रिंग में फाइट की थी। अब इस फाइट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मेवेदर ने यह फाइट यूट्यूबर लोगान पॉल के खिलाफ लड़ी थी। मेवेदर अब तक 50 फाइट लड़ चुके हैं और सभी मुकाबलों में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हार का स्वाद चखाया है। हालांकि पहली बार ऐसा हुआ था कि यूट्यूबर लोगान पॉल को नॉकआउट नहीं कर पाए। अब खुलासा हुआ है कि यह फाइट नकली थी। इस बात का खुलासा खुद फ्लॉयड मेवेदर ने किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही उन्होंने इस मुकाबले से करोड़ों रुपए भी कमाए हैं।
100 मिलियन डॉलर की कमाई
यूट्यूबर लोगान पॉल और मेवेदर के बीच 6 जून को फाइट हुई थी। 8 राउंड चली इस फाइट में मेवेदर ने 100 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली। बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने खुद खुलासा किया कि यूट्यूबर लॉगन पॉल से हुई फाइट में उन्होंने 100 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी। इसका मतलब मवेदर ने सिर्फ एक दिन में लगभग 742 करोड़ रुपये एक मैच में ही कमा लिए। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कमाई की बात करें तो उनकी सालाना कमाई लगभग 200 करोड़ रुपए। वह मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं। वहीं बॉक्सर मेवेदर ने एक ही दिन में भारतीय कप्तान की सालाना कमाई से 543 करोड़ रुपये ज्यादा कमा लिए।
नकली थी फाइट
हालांकि सभी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि यूट्यूबर लोगान पॉल और बॉक्सर मेवेदर के बीच हुई यह फाइट नकली थी। एक वीडियो में मेवदर खद यह कहते हुए नजर आए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मेवदर ने कहा कि उन्होंने एक नकली फाइट से ही 100 मिलियन डॉलर कमा लिए।
कॅरियर में नहीं हारे एक भी मैच
यूट्यूबर और मेवेदर के बीच हुई फाइट 8 राउं तक चली लेकिन मेवेदर इस मैच में यूट्यूबर को नॉकआउट नहीं कर पाए। इस मैच के बाद मेवेदर की आलोचना भी हुई थी। वहीं अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग कॅरियर में मेवेदर ने एक भी मैच नहीं गंवाया। उन्होंने साल 2017 में रिटायरमेंट ले लिया था और वह अपने कॅरियर के सभी 50 मैच जीते थे। वहीं उनकी कमाई की बात करें तो वर्ष 2020 तक उन्होंने 450 मिलियन डॉलर कमा लिए थे, लेकिन इसी साल मई में उन्होंने दावा किया कि वह अपने कॅरियर में 1.2 बिलियन डॉलर यानि 89.13 अरब रुपए की कमाई कर चुके हैं।
Updated on:
29 Jun 2021 09:06 am
Published on:
29 Jun 2021 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
