
arjuna-vision-sports-will-be-ready-from-yehna-players
भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपए का इनाम देगी। उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा में विभागीय बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान यह बात कही।
पटवारी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ओलंपिक, विश्व कप , एशियन गेम्स में मेडल प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि तय की गई है। इसमें इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में गोल्ड मेडल हासिल करने पर दो करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया।
विधायक भी देंगे खेलों में योगदान-
हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक को खेल जगत में संरचना और खेल गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए क्षेत्रीय विधायक को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
पटवारी ने सदन में कहा कि खेल अकादमियों के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए साइकोलॉजिस्ट, फिजियोलजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, डाइटीशियन आदि स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है।
फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के लिए छिदवाड़ा में इंटरनेशनल लेवल की फुटबॉल अकादमी स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार इंदौर में स्वीमिंग और कुश्ती अकादमी भी स्थापित की जा रही है।
मंत्री ने कहा कि रीवा में आउटडोर स्टेडियम के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जबलपुर में रोइंग कॉम्पलेक्स को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा। भोपाल में बरखेड़ा नाथू में भव्य स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
Updated on:
22 Jul 2019 12:40 pm
Published on:
22 Jul 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
