
PV Sindhu Marriage: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। 29 वर्षीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी 22 दिसंबर को वेंकट दत्त साई से शादी करेंगी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में पीवी सिंधु अपने होने वाले पति वेंकट दत्ता साई के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित करने के लिए उनके घर पर पहुंचीं। सचिन तेंदुलकर ने पीवी सिंधु को शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पोस्ट की है।
सचिन तेंदुलकर ने कैप्शन में लिखा, बैडमिंटन में स्कोर हमेशा 'लव' से शुरू होता है और आपकी सुंदर यात्रा वेंकट दत्त साई के साथ यह सुनिश्चित करती है कि यह हमेशा के लिए जारी रहेगी। आपके जीवन के इतने बड़े अवसर पर हमें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद।
पीवी सिंधु के परिवार की ओर से हाल ही में शादी की पुष्टि की गई थी। पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को है। इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। उनके होने वाले पति वेंकट दत्त साई एक कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिबद्धताओं को देखते हुए सोच-विचार के बाद शादी का शादी की तारीख निर्धारित की गई है।
पीवी सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार एक दूसरे को जानते हैं। हालाकि शादी को लेकर एक महीने पहले ही सबकुछ तय हुआ है। जनवरी से सिंधु की खेल व्यस्तताओं को देखते हुए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को विवाह का दिन निश्चित किया है। वह जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगी, क्योंकि अगला सत्र बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
Published on:
08 Dec 2024 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
