
कपिल शर्मा
TGIKS 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ऐसी गुड न्यूज शेयर की है, जिससे उनके फैंस यकीनन खुशी से झूम उठेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कपिल शर्मा ने आखिर किस चीज का ऐलान किया है।
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था, जिसकी सफलता के बाद अब कॉमेडियन ने इसके दूसरे सीजन का ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो के खत्म होने के बाद फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें गुलदस्ते के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो की पूरी कास्ट की फोटो है। इस तस्वीर के साथ कपिल ने लिखा, 'कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' आने वाला है।
यह भी पढ़ें: Stree 2 OTT Release: इंतजार खत्म, श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर ही किया जाएगा। हालांकि, कॉमेडियन ने अभी तक इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन फैंस इस शो को दोबारा देखना के लिए बेताब हैं।
Published on:
17 Aug 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
