20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर गर्दा उड़ाने आ रही धनुष की ‘कैप्टन मिलर’, वीकेंड बनेगा बेमिसाल, जानें कब-कहां होगी फिल्म रिलीज

Captain Miller OTT Release: अब ओटीटी पर एक और फिल्म धमाल मचाने आ रही है। फरवरी में आप धनुष की कैप्टन मिलर से अपने वीकेंड को जबरदस्त बना सकते हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
dhanush_movie_captain_miller_release_on_9_february_on_ott_amazon_prime.jpg

कैप्टन मिलर जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज

Captain Miller OTT Release: फरवरी मेें साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर जल्द रिलीज होने जा रही है। फिल्म 12 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने शानदार कमाई भी की थी। अब जल्द ये फिल्म ओटीटी पर बवाल काटने को तैयार है। तो आईये जानते हैं कैप्टन मिलर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ये फिल्म...

...तो इस डेट को रिलीज हो रही है कैप्टन मिलर (February OTT Released)
बता दें, जनवरी में कैप्टन मिलर के साथ ही हनुमान, मैरी क्रिसमस और अयलान जैसी फिल्में रिलीज हुई थी। अब कैप्टन मिलर जल्द 1 महीने से पहले ही ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म कैप्टन मिलर 9 फरवरी शनिवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी थी।

यह भी पढ़ें: 29 दिन 7 फिल्में... फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये 7 बड़ी मूवी

इस खबर के सामने आते ही फैंस इसे वीकेंड पर देखने का प्लान बना सकते हैं। इस फिल्म में एक्शन और थ्रिलर दोनों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।