22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमानत मिलने पर भी जेल में बंद हैं एल्व‍िश यादव, नहीं आए बाहर, फिर होंगे कोर्ट में पेश

Elvish Yadav: एल्विश यादव को बेल मिल गई है, पर फिर भी वह जेल में ही रहेंगे। उन्हें आज यानी 23 मार्च को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
elvish_yadav_granted_bail_but_youtuber_could_not_come_out_of_jail_will_appear_in_court_again_today.jpg

एल्विश यादव जमानत के बाद भी नहीं आए जेल से बाहर

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव की कल यानी शुक्रवार को बेल मंजूर हो गई, फिर भी एल्विश बाहर नहीं आ पाए। इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। साथ ही शनिवार यानी आज 23 मार्च को एल्विश यादव को नोएडा जेल प्रशासन गुरुग्राम की कोर्ट में पेश करेगी। उसके बाद गुरुग्राम की कोर्ट तय करेगी की आगे क्या करना है। आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है...

एल्विश यादव को जब नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब गुरूग्राम पुलिस ने एल्विश पर पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वांरट लगाया था। कोर्ट ने फिर गुरुग्राम पुलिस को प्रोडक्शन वारंट में पूछताछ के लिए इजाजत दे दी थी। अब नोएडा पुलिस जेल प्रशासन, एल्विश को आज गुरुग्राम की कोर्ट में पेश करेगा। फिर गुरुग्राम कोर्ट फैसला करेगी कि आगे क्या करना है।

यह भी पढ़ें: Boney Kapoor की सीक्रेट चैट हुई लीक, खुला पूरा कच्चा- चिट्ठा, क्या जेल जाएंगे जाह्नवी कपूर के पापा?

शुक्रवार को NDPS की लोअर कोर्ट ने सुनवाई में फैसला सुनाया था उन्होंने 50-50 हजार के बॉन्ड पर यूट्यूबर को जमानत दे दी थाी। एल्विश यादव कि किस्मत का फैसला आज दोबारा होगा।