22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैसलाइट थ्रिलर ड्रामा मर्डर मिस्ट्री मूवी में दिखें कई ट्विस्ट, सारा अली खान विक्रांत मैसी को फंसाती दिखीं चित्रागंदा सिंह

Gaslight Movie Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई गैसलाइट। सारा अली खान और विक्रांत मैसी को अपने जाल में फंसाती दिखीं चित्रागंदा सिंह। थ्रिलर ड्रामा मर्डर मिस्ट्री में दिखें कई ट्विस्ट।

2 min read
Google source verification
gaslight_ott_release.jpg

Gaslight Movie Review

Gaslight OTT Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नई फिल्म गैसलाइट (GasLight) आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होकर सबको डरा रही है। फिल्म में आपको थ्रिलर, ड्रामा, मर्डर मिस्ट्री से लेकर कई ट्विस्ट दिखाई देंगे। ऐसा पहली बार है जब सारा एक फिजिकली चैलेंज्ड महिला का किरदार निभाती दिखाई दीं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म गैसलाइट के ट्रेलर ने ही लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया था। फिल्म में तीनों ही स्टार्स ने कमाल की एक्टिंग की है। तो वहीं फिल्म की ओटीटी रिलीज से पहले गैसलाइट को प्रमोट करने के लिये सारा ने कई तरह से फिल्म का प्रमोशन करके लोगों का दिल जीता। फिल्म में सारा के अलावा विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह ने लीड रोल निभाया है। जो लोग हॉरर मर्डर मिस्ट्री देखना पसंद करते हैं वह यह फिल्म एक बार जरूर देखें। तो वहीं फिल्म गैसलाइट में सारा अली खान की एक्टिंग को देखकर उनके फैंस ने फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की मांग उठाई है। एक तरह से देखा जाए तो सारा अली खान की एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं उनके फैंस। फिल्म को पहले दिन काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।


Gaslight Streaming on OTT Disney Hotstar: फिल्म गैसलाइट एक साइक्लॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। जिसमें सारा अली खान एक फिजिकली चैलेंज्ड महिला का किरदार प्ले करती दिखाई दी। (Gaslight OTT Release) फिल्म में सारा अली खान व्हीलचेयर पर बैठकर अपने पिता की मृत्यु का पता लगाती नजर आईं। जो अचानक से कहीं गायब हो जाते हैं। फिल्म गैसलाइट इंगेजिंग हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह मूवी दर्शकों को अपनी कुर्सी से खत्म होने तक हिलने नहीं देगी।

यह भी पढ़ें: भोला का भौकाल, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने की धांसू ओपनिंग

डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) की गैसलाइट (Gaslight Movie Review) सारा अली खान के करियर में गेम चेंजर साबित हो सकती है। इस फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिजिकली चैलेंज्ड महिला का किरदार सारा ने पहले कभी नहीं निभाया है, जिस कारण माना जा रहा है कि यह मूवी उन्हें दर्शकों के बीच में अलग पहचान दिला सकती है।


(Gaslight Streaming on Disney Hotstar) कुल मिलाकर यह फिल्म सभी को एक बार जरूर देखनी चाहिए। फिल्म को मिल रहे अभीतक के रिस्पांस के हिसाब से फिल्म गैसलाइट ओटीटी (OTT) पर खूब धमाल मचाती नजर आ रही है। फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan Gaslight) के अलावा विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और चिद्रांगदा सिंह (Chitrangdha Singh) की एक्टिंग भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में हॉरर, थ्रिलर और मर्डर के अलावा सस्पेंस आपको डरा देगा।

यह भी पढ़ें: भोला में फ्लॉवर नहीं फायर है तब्बू की पुलिसगिरी