22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Veera Dheera Sooran: Part 2 ओटीटी पर हुई रिलीज, देखें कैसी है विक्रम उर्फ काली की डबल जिंदगी

Veera Dheera Sooran Part 2: साउथ स्टार चियान विक्रम की नई एक्शन फिल्म वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यहां जानिए कहां देखें इसे और क्या है इसकी कहानी।

2 min read
Google source verification
ott-release-veera-dheera-sooran-part-2-streaming-on-prime-video

वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2

Veera Dheera Sooran Part 2 OTT Release: तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 ओटीटी पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

इसे कहां देख सकते हैं साथ ही मूवी की स्टारकास्ट और कहानी क्या है ये भी जान लीजिए।

यह भी पढ़ें: Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की ‘कृष-4’ में लौटेगा जादू, इस थीम पर बेस्ड होगी फिल्म

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 फिल्म की कहानी 

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है। सुपरस्टार विक्रम इस फिल्म में काली नाम के किरदार में हैं, जो बाहर से एक सामान्य राशन की दुकान चलाता है। लेकिन उसकी असली पहचान एक खतरनाक क्राइम नेटवर्क से जुड़ी हुई है। एस.जे. सूर्या फिल्म में एक पुलिस अधिकारी एसपी अरुणागिरी की भूमिका निभा रहे हैं, जो काली को पकड़ने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें: थप्पड़ विवाद: ‘मैंने सोचा आमिर खान टूट जाएंगे… लेकिन नहीं!’ राहुल भट्ट ने शेयर किया किस्सा

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 स्टार कास्ट 

फिल्म में चियान विक्रम के साथ कई अन्य कलाकार भी हैं। इसमें एस.जे. सूर्या, सूरज वेंजरअमूडू, दुशारा विजयन, सिद्दी मामाथु जैसे सितारे हैं। इसके प्रोड्यूसर रिया शिबू हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन एस.यू. अरुण कुमार ने किया है।

यह भी पढ़ें: L2 Empuraan OTT पर इस दिन होगी रिलीज, मोहनलाल ने फैंस को दी गुड न्यूज

पार्ट 1 की शूटिंग बाकी

दिलचस्प बात ये है कि वीरा धीरा सूरन पार्ट 1 की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई, लेकिन इसका सीक्वल पहले ही दर्शकों के सामने आ गया है। फिल्म को पहले चियान 62 नाम से अक्टूबर 2023 में अनाउंस किया गया था।

विक्रम की आने वाली फिल्म

सुपरस्टार विक्रम को इससे पहले पा रंजीत की तंगलान में देखा गया था, जो अभी Netflix पर स्ट्रीम हो रही है। उनकी अगली फिल्म है गौतम मेनन की ध्रुव नक्षत्रम, जिसकी रिलीज 2017 से रुकी हुई थी। अब ये कहा जा रहा है कि ये फिल्म मई 2025 में रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।