
'डर्टी हरी' ( फोटो सोर्स: X)
OTT: साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एमएस राजू की फिल्म 'डर्टी हरी' 2020 में रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई थी। फिल्म के पोस्टर इतने बोल्ड थे कि लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि ये फिल्म किस तरह की होगी। फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया था और इसमें कामुक दृश्यों की भरमार थी।
'डर्टी हरी' एक तेलुगु रोमांटिक-एंटरटेनमेंट फिल्म है, जिसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छी कमाई की। फिल्म में श्रवण रेड्डी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी, क्योंकि फिल्म में भरपूर कामुक दृश्य थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान, निर्माताओं पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया था। फिल्म के निर्माताओं, निर्देशक और प्रमोशन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इसके साथ ही निर्माताओं पर उस समय युवाओं को गुमराह करने का भी आरोप लगाया गया था। ये कहा गया था कि फिल्म के अश्लील पोस्टर हैदराबाद मेट्रो के खंभों पर लगाए गए थे, जो युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे थे।बता दें कि तेलुगु फिल्म 'डर्टी हरी' में श्रवण रेड्डी, जो 'थिंकिस्तान' में भी नजर आ चुके हैं, रुहानी शर्मा और सिमरत कौर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म से एमएस राजू ने लंबे समय बाद निर्देशन में वापसी की थी। उन्होंने साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है।
दरअसल बोल्ड कंटेंट वाली फिल्मों की मांग जिस तरह से बढ़ रही थी, उसी के अनुरूप मशहूर निर्माता एमएस राजू द्वारा निर्देशित 'डर्टी हरी' आई। जिसने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फिल्म का हर सीन, हर डायलॉग दर्शकों को बांधे रखने का काम करता है। निर्माताओं ने दर्शकों को एक बोल्ड और इंटेंस कहानी दी, जो रिश्तों, लालच, धोखा और खतरनाक अंजाम के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफिकेट दिया था। फिल्म में कामुक दृश्यों की भरमार होने के कारण, ज्यादातर लोग इसे अकेले में देखना पसंद करते हैं।
Updated on:
20 Aug 2025 12:36 pm
Published on:
20 Aug 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
