Thriller Film: जब भी बॉलीवुड या साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कोई फिल्म बनती है, तो आमतौर पर उसमें एक हीरो, एक हीरोइन और एक विलेन जरूर होता है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिसका सस्पेंस और थ्रिलर सीट से उठने नहीं देती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है जिसमें न कोई हीरो है, न कोई विलेन फिर भी ये फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना गई और हिट साबित हुई। ये फिल्म एक थ्रिलर है जिसमें तीन मशहूर अभिनेत्रियों ने अपनी दमदार एक्टिंग से कहानी को खास बना दिया। IMDb पर इस फिल्म को 7.6 की शानदार रेटिंग मिली है।
बता दें कि साल 2018 में आई फिल्म 'ऑ' (Awe) की, जिसे प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और रेजिना कैसेंड्रा लीड रोल में हैं। पहले यह फिल्म साउथ में चर्चा में रही और फिर धीरे-धीरे पूरे देश में पसंद की जाने लगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है।
बता दें कि फिल्म में काजल अग्रवाल ने 'काली' नाम की लड़की का किरदार निभाया है जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से जूझ रही होती है। उसकी कल्पनाएं और परेशानियां इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि वह खुदकुशी कर लेती है। वहीं नित्या मेनन ने 'मीरा' का रोल निभाया है जो एक रेस्टोरेंट में काम करती है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाती है।
फिल्म की शुरुआत एक ऐसे शख्स से होती है जो टाइम ट्रैवल मशीन के जरिए अतीत में जाकर अपने माता-पिता से मिलने की कोशिश करता है। कहानी में कई किरदार और घटनाएं जुड़ती जाती हैं, लेकिन अंत में सबकुछ एक चौंकाने वाले सच पर आकर खत्म होता है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देता है। बता दें कि इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, इसके कंटेंट, ट्विस्ट और एक्टिंग को आज भी लोग याद करते हैं। 'ऑ' उन फिल्मों में से है जो पारंपरिक सोच से हटकर बनी है। अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है, तो आपको इक बार जरुर देखना चाहिए।
Updated on:
22 Jun 2025 04:01 pm
Published on:
22 Jun 2025 04:00 pm