
इस्लामाबाद।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ( Asif Ali Zardari ) और पूर्व पीएम नवाज शरीफ ( nawaz sharif ) पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को इमरान खान ने कहा कि इन दोनों नेताओं के पास विकल्प है कि ये लूटे हुए पैसे वापस कर दें और देश छोड़ने की अनुमति ले लें। पाक पीएम के बयान से साफ हो गया है कि वो इन दोनों मामलों में कोई नरमी नहीं बरतने वाले।
'इलाज के लिए जाना है विदेश तो लौटाएं लूटा हुआ पैसा'
एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि, 'अगर नवाज शरीफ को अपने इलाज के लिए विदेश यात्रा करनी है, तो वह पहले लूटा हुआ पैसा वापस कर दें। ऐसे ही अगर जरदारी की भी यही परेशानी है तो उन्हें भी देश से गबन हुआ पैसा वापस करके पाकिस्तान छोड़ सकते हैं।'
जेल में नहीं मिलेंगी VIP सुविधाएं
इमरान की सख्ती यहीं नहीं थमी, उन्होंने अब जरदारी और शरीफ को एक आम कैदी की तरह रखने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम ने कहा, 'अभी तक भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी में लिप्त लोगों को VIP सुविधाएं दी जा रही थीं, लेकिन अब मैंने कानून मंत्रालय को आदेश दिया है कि अब उन्हें भी आम कैदियों की तरह रखा जाए।' इमरान ने नेशनल एसेंबली के स्पीकर कासिम खान को भी यह निर्देश दिया है कि जेल में कैद नेशनल एसेंबली के सदस्यों की सुरक्षा के लिए कोई आदेश न दें।
शरीफ पर इमरान का खुलासा
बातचीत के दौरान इमरान खान ने इस बात का खुलासा किया कि शरीफ के बेटों ने अपने पिता की रिहाई के लिए दो मित्र देशों से मदद मांगी है। हालांकि, इमरान ने दोनों देशों के नाम को उजागर नहीं किया। इमरान के मुताबिक, खुद इन देशों ने उन्हें इस बारे में संदेश दिया।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ...
Updated on:
03 Jul 2019 01:34 pm
Published on:
03 Jul 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
