30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दर्जन लोगों पर चालक ने चढ़ा दी वैन, मौके पर मच गई चीख-पुकार

पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के सेसली रोड पर खड़े करीब एक दर्जन लोगों पर सोमवार को एक मारुति वैन चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में कई लोग हुए घायल हो गए। घायलों को बाली के अस्पताल लाया गया है...

2 min read
Google source verification

पाली

image

Dinesh Saini

Oct 07, 2019

injured.jpg

पाली। पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के सेसली रोड पर खड़े करीब एक दर्जन लोगों पर सोमवार को एक मारुति वैन चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में कई लोग हुए घायल हो गए। घायलों को बाली के अस्पताल लाया गया है। जहां से गंभीर हालत होने पर 2 को उपचार के लिए चिकित्सा अधिकारी सुरेश नैनी ने रैफर कर दिया है। सूचना की जानकारी मिलते ही बाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर रही है। घटना के बाद चालक मारुति वैन छोडक़र फरार हो गया।

Read More : किरोड़ी लाल मीणा ने किया लड़ाई का ऐलान, अतिक्रमण मुक्त होगा ‘रामगढ़ बांध ‘

अनियंत्रित निजी बस पलटी, खलासी की मौत, एक दर्जन घायल
वहीं दूसरी इधर बाड़मेर में रागेश्वरी थाना क्षेत्र के मेयों की ढाणी के पास एक बस हादसा हो गया। बाड़मेर-डीसा के बीच चलने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर सोमवार सुबह रागेश्वरी थाना क्षेत्र के मेयों की ढाणी के पास पलट गई। हादसें में खलासी की मौत हो गई। अन्य एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रागेश्वरी थानाधिकारी भाखराराम ने बताया कि बाड़मेर-डीसा के बीच वाया गुड़ामालानी से निकलने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर मेयों की ढाणी के पास पलट गई। हादसें में खलासी छोलाराम पुत्र नानगराम निवासी बेरीवाला तला की मौत हो गई। बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर घायलों का साचोंर रैफर किया। हादसें के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Read More : एंटी विजन टीम की कार्रवाई, गुटखा व पान मसाला की पकड़ी खेप, व्यापारियों में हडक़ंप

Read More : अब ऐसे ही नहीं मिलेंगे ‘VIP‘ नंबर, चुकानी पड़ेगी इतनी भारी कीमत

Read More : राजस्थान के कई इलाकों में तूफानी बारिश और ओलावृष्टि ने मचाया कोहराम, टिनशेड उड़े, कई पेड़ और पोल धराशाही