15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में 21 बांधों पर चल रही चादर, अब एक और बांध छलकने को आतुर

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के पाली जिले में 21 बांधों पर चादर चल रही है। वहीं, जिले के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज शुक्रवार शाम 34.70 फीट पहुंच गया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Anil Prajapat

Jul 26, 2025

sardarsamand-dam

पानी से पूरा भरा सरदादसमंद बांध। फोटो: पत्रिका

Pali News: राजस्थान के पाली जिले में 21 बांधों पर चादर चल रही है। वहीं, जिले के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज शुक्रवार शाम 34.70 फीट पहुंच गया। बांध में 2425.30 एमसीएफटी पानी है। जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध सरदारसमंद हवा के साथ छलक गया। बांध पर 0.06 एमएम की चादर चल रही है।

पाली के मानपुरा भाखरी स्थित 28 फीट भराव क्षमता वाले हेमावास बांध का गेज शाम को बढ़कर 27.75 फीट पहुंच गया। बांध में मंथर गति से जल आवक जारी है। उधर, मौसम विभाग की माने तो दो दिन बरसात की संभावना नहीं है। 27 जुलाई को भारी बरसात, मेघ गर्जन व वज्रपात का यलो अलर्ट है। जवाई बांध के सहायक सेई में अभी 3.40 मीटर पानी है।

जिले के इन बांधों पर चल रही चादर

जिले में बरसात नहीं होने पर भी कई बांधों पर चादर चल रही है। जिले के गलदरा, मीठड़ी, सादड़ी, कंटालिया, बाणियावास, रायपुर लुणी, गिरीनंदा, खारड़ा, गिरोलिया, मालपुरिया कानावास, लाटाड़ा, मुथाणा, काणा, सेली की नाल, राजपुरा, फुलाद, जोगड़ावास प्रथम, जोगड़ावास द्वितीय, सेली की ढाणी, लोहिड़ा व वायद बांध पर चादर चल रही है। इसके अलावा बोमदड़ा पिकअप वियर, बांड़ी नेहड़ा पर चादर बंद हो गई है। वे पूरे भरे हुए है।

अवदाब में बदला लो प्रेशर

उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना वेल मार्क लो प्रेशर तीव्र होकर अवदाब (डिप्रेशन) में बदल गया है। यह आने वाले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल तथा इसके सटे उत्तर ओडिशा, झारखंड की ओर बढ़ेगा। प्रदेश में 26 जुलाई से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी तथा कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में भी बरसात

मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।