scriptRajasthan Election 2023 Live Update : यहां 6 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 36.75 प्रतिशत मतदान, जानिएं कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग | 36.75 percent voting till 1 pm on 6 seats of Pali | Patrika News
पाली

Rajasthan Election 2023 Live Update : यहां 6 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 36.75 प्रतिशत मतदान, जानिएं कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

Rajasthan Election 2023 Live Update : छह घंटों में पाली की छह विधानसभा में 36.75 फीसदी से अधिक की वोटिंग हुई है। इसमें सभी में सबसे अधिक मतदान पाली शहर में हुआ है।

पालीNov 25, 2023 / 02:12 pm

rajendra denok

Rajasthan Election 2023 Live Update : यहां 6 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 36.75 प्रतिशत मतदान, जानिएं कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

धनला. बुजुर्गों में मतदान को लेकर उत्साह मतदान के बाद कुछ क्षण आराम भी

Rajasthan Election 2023 Live Update : प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत मतदान शुरू हुए छह घंटे बीत गए हैं। छह घंटे बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े सामने आने के बाद वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। बताते चलें कि इन छह घंटों में पाली की छह विधानसभा में 36.75 फीसदी से अधिक की वोटिंग हुई है। इसमें सभी में सबसे अधिक मतदान पाली शहर में हुआ है।

इधर, पाली जिले आज मतदान के दिन लोगों के कई रंग देखने को मिले। लोगों में मतदान को लेकर अलग ही खुमार नजर आया। युवाओं के साथ बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे। मतदान केन्द्रो पर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया, जहां सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ सी लगी। पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए।

पाली संभाग में दोपहर एक बजे तक मतदान

पाली जिले में 36.75 फीसदी मतदान
बाली – 36.16 प्रतिशत
जैतारण – 37.28 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन – 35.02
पाली- 38.18 प्रतिशत
सोजत – 38.01 प्रतिशत
सुमेरपुर – 36.21 प्रतिशत

पाली जिले में सुबह 11 बजे तक ये हुआ मतदान
पाली जिले में 22.66 फीसदी मतदान
बाली – 21.49 प्रतिशत
जैतारण – 22.61 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन – 22.37
पाली- 23.61प्रतिशत
सोजत – 23.55 प्रतिशत
सुमेरपुर – 22.67 प्रतिशत

पाली जिले में सुबह 9 बजे तक ये हुआ था मतदान
जैतारण 9.48 प्रतिशत
सोजत 8.82 प्रतिशत
पाली 9.32 प्रतिशत
मारवाड़ जंक्शन 8.34 प्रतिशत
बाली 5.02 प्रतिशत
सुमेरपुर में 9.05 प्रतिशत मतदान
पाली जिले में कुल 8.34 प्रतिशत मतदान

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pxxp1

सिरोही जिले में 39.24 फीसदी मतदान
पिंडवाडा – 36.84 प्रतिशत
रेवदर – 41.43 प्रतिशत
सिरोही – 39.01 प्रतिशत

जालोर जिले में 38.04 फीसदी मतदान
आहोर – 37.48 प्रतिशत
भीनमाल – 34.92 प्रतिशत
जालोर – 34.28 प्रतिशत
रानीवाडा – 42.60 प्रतिशत
सांचौर – 41.08 प्रतिशत

Hindi News/ Pali / Rajasthan Election 2023 Live Update : यहां 6 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 36.75 प्रतिशत मतदान, जानिएं कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो