26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात समंदर पार राजस्थान के रणजीत ने पाक मूल के साहिल को हराकर बनाया रिकॉर्ड

राजस्थान के पाली जिले के धुंधला गांव के रणजीत सिंह राठौड़ लगातार चौथी बार लंदन की ब्रुनेल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष बने है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Santosh Trivedi

Mar 02, 2019

 Ranjit Singh Rathore

पाली। राजस्थान के पाली जिले के धुंधला गांव के रणजीत सिंह राठौड़ लगातार चौथी बार लंदन की ब्रुनेल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष बने है। हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले दो तिहाई मत हासिल कर सफलता पाई। रणजीत यहां यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। रणजीत के पिता दिलीप सिंह राठौड़ जयपुर में व्यवसाय करते हैं।

रणजीत राठौड़ का मुकाबला पाकिस्तान मूल के प्रत्याशी साहिल हमीद से था। लंदन की इस यूनिवर्सिटी में 150 देशों के करीब 15 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिन्होंने लगभग दो तिहाई मत देकर चुनाव में राठौड़ को लगातार चौथी बार अपना अध्यक्ष बनाया है। रणजीत 2016 में ब्रूनेल यूनिवर्सिटी के पहली बार अध्यक्ष पद बने थे। तब पहली बार किसी भारतीय मूल के छात्र काे यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद बनने का गौरव मिला था।

उसके बाद वर्ष 2017 व 2018 में लगातार अध्यक्ष पद पर काबिज रहते हुए हैट्रिक बनाई। अब चौथी बार भी अध्यक्ष चुने गए हैं। राठौड़ ने अपनी सफलता का श्रेय प्रमुख स्वामी महाराज, अपने पिता दिलीप सिंह राठौड़ व देशवासियों को दिया है। रणजीत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माउंट आबू, नागपुर, दिल्ली और जयपुर से की है। रणजीत ने युवाओं से अपील की है कि सब के लिए कुछ न कुछ करने का सकारात्मक प्रयास करें। नकारात्मकता को अपने नजदीक नहीं आने दें।

MiG-21 Vs F-16: 'चिड़िया' ने यों 'बाज' को धूल चटाई और चौंक गई पूरी दुनिया

पाक को नतमस्तक करवाने वाले ‘अभिनंदन‘ ने स्कूल की दोस्त से की थी शादी

विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य से प्रेरित होकर नवजात बेटे का नाम रखा अभिनंदन, मां बोली-देश की रक्षा के लिए सेना में भेजूंगी