पाली/जैतारण। जिले के जैतारण क्षेत्र [ Jaitaran area of Pali district ] के ग्राम सेवरिया सरहद में सोमवार शाम को अचानक आकाशीय बिजली [ celestial electricity ] गिरने से एक किसान की बेरे पर पेड के नीचे खड़ी एक गाय व भैंस की मौत [ Cow and buffalo’s death in pali ] हो गई। बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सेवरिया निवासी सुगनाराम पुत्र रामाराम चोकीदार की एक गाय व भैंस उसके बेरे पर एक पेड़ के नीचे बंधी हुई थी। शाम को अचानक बिजली गिर जाने के कारण गाय व भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणो ने बताया कि सुगनाराम चोकीदार की पशु पालन से ही आजिविका चल रही है। सेवरिया सरपंच चीमादेवी गुर्जर, कानाराम गुर्जर, चेनाराम माली ने पीडि़त सुगनाराम को मुआवजा दिलाने की मांग [ Demand for compensation ] की है।