scriptEnjoying Jungle Safari On First Day In Kumbhalgarh Wildlife Sanctuary In Pali, Foreign Tourists Impressed By Nature | पहले ही दिन जंगल सफारी का उल्लास, विदेशी सैलानी हुए प्रकृ़ति के कायल | Patrika News

पहले ही दिन जंगल सफारी का उल्लास, विदेशी सैलानी हुए प्रकृ़ति के कायल

locationपालीPublished: Oct 02, 2023 02:05:51 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की सादडी व दूसरी रेंज में रविवार को तीन माह से बंद जंगल सफारी की शुरुआत की तो प्रकृति का लुत्फ उठाने पहुंचे विदेशी सैलानियों के साथ ही स्कूली विद्यार्थी यहां के नजारों के कायल हो गए।

kumbhalgarh_wildlife_sanctuary_in_pali.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/सादड़ी/पाली। कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की सादडी व दूसरी रेंज में रविवार को तीन माह से बंद जंगल सफारी की शुरुआत की तो प्रकृति का लुत्फ उठाने पहुंचे विदेशी सैलानियों के साथ ही स्कूली विद्यार्थी यहां के नजारों के कायल हो गए। इसके साथ ही वन्य जीव सप्ताह का आगाज किया गया। इस दौरान कई आयोजन होंगे। आमजन को प्रकृति का संरक्षण करने का संदेश भी दिया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.