7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाती मदन की बढ़ी मुश्किलें,जांच के लिए दिल्ली पुलिस एवं क्राइम बांच ने उठाया अब ये बड़ा कदम…

सर्च वारंट मिलते ही दाती के दिल्ली आश्रम पर पुलिस का छापा दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम कभी भी दे सकती है आलावास गुरुकुल पर दबिश

2 min read
Google source verification
दाती मदन की बढ़ी मुश्किलें

दाती मदन की बढ़ी मुश्किलें,जांच के लिए दिल्ली पुलिस एवं क्राइम बांच ने उठाया अब ये बड़ा कदम...

- दाती मदन को लुक आउट नोटिस

- बाबा की गिरफ्तारी नहीं होने से दिल्ली महिला आयोग ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस

- दाती बोले- सोमवार को दिल्ली पुलिस के सामने होंगे पेश

पाली. दाती मदन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। आश्रम की शिष्या द्वारा दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने के बाद अब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को कोर्ट से पुलिस को आश्रम का सर्च वारंट मिलते ही रात में दिल्ली पुलिस ने दाती के दिल्ली में फतेहपुर बेरी स्थित शनिधाम आश्रम पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ पीडि़ता भी थी। यहां तलाशी जारी थी। बाबा को लुक आउट नोटिस जारी किया है। पुलिस को संदेह है कि बाबा भेष बदलकर विदेश भाग सकते हैं, इन संभावनाओं को देखते हुए यह नोटिस जारी किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ के लिए कभी भी सोजतरोड के निकट आलावास स्थित गुरुकुल पर दबिश दे सकती है। दिल्ली महिला आयोग ने बाबा की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इधर, बाबा ने मीडिया से कहा है कि वे सोमवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होंगे, तब तक उन्हें समय दिया जाए।

क्राइम ब्रांच जुटा रही तथ्य
आश्रम की 25 वर्षीय शिष्या द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद प्रकरण की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। ब्रांच ने अपनी जांच शुरू कर दी है। किसी तरह की बड़ी कार्रवाई से पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच तथ्य जुटा रही है। इसी क्रम में लुक आउट नोटिस, आश्रमों का सर्च वारंट पुलिस ने लिए हैं। रात में दिल्ली आश्रम पर तलाशी जारी थी। इस कार्रवाई में आश्रम से क्या मिला, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। क्राइम ब्रांच ने सभी एयरपोर्ट पर बाबा के केस की डिटेल भेज दी है। एयरपोर्ट ऑर्थरिटी से कहा गया है कि बाबा विदेश भागते हैं तो पहले दिल्ली पुलिस को सूचना दी जाए। इधर, बाबा पिछले दो दिनों से ही आलावास आश्रम से ही मीडिया के सम्पर्क में हैं। गुरुवार को बाबा ने मीडिया से कहा कि सोमवार तक उन्हें समय दिया जाए, ताकि गुरुकुल में रह रही बच्चियों के लिए व्यवस्था पूरी तरह कर सकें। सोमवार को वे दिल्ली में प्रेस के सामने मुखातिब होंगे। इसके बाद दिल्ली पुलिस के सामने पेश होंगे। इसके अलावा बाबा कानून विशेषज्ञों से सलाह भी ले रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने बनाई टीमें

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर ली है। उल्लेखनीय है कि शिष्या ने बाबा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 354 व 34 में मामला दर्ज करवाया है।

आश्रम की तलाशी

पीडि़ता के बयान हो चुके हैं। सर्च वारंट मिलने के बाद दिल्ली स्थित आश्रम की तलाश ली जा रही है। अन्य आश्रमों की तलाशी के बारे में भी विचार किया जाएगा। दिल्ली पुलिस आलावास आश्रम भी जा सकती है।

- आलोक कुमार, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, दिल्ली, क्राइम ब्रांच।