scriptRajasthan Election LIVE: ‘पहले 4 पीढ़ियों का हिसाब दो, फिर 4 साल का जवाब मांगों’: PM मोदी | Rajasthan Assembly Election 2018 LIVE: PM Modi Sumerpur Pali rally | Patrika News

Rajasthan Election LIVE: ‘पहले 4 पीढ़ियों का हिसाब दो, फिर 4 साल का जवाब मांगों’: PM मोदी

locationपालीPublished: Dec 05, 2018 12:56:20 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Rajasthan Assembly Election 2018: प्रचार के आखिरी दिन सुमेरपुर, पाली में बरसे प्रधानमंत्री मोदी

Rajasthan Assembly Election 2018 LIVE: PM Modi Sumerpur Pali rally
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
सुमेरपुर, पाली।

प्रदेश में बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने अपने सभी नेताओं को पूरी तरह से राजस्थान में झोंक दिया है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर रहे। पीएम मोदी ने पाली के सुमेरपुर में जनसभा को समोधित किया। पीएम ने भाजपा प्रत्याशियों के अपील तो की ही साथ ही कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के HIGHLIGHTS

– ‘मारवाड़ की वीरांगनाओं का शौर्य, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। यहां के रंग-रंगीले कपड़ों की दुनिया भर में पहचान है। गुलाब हलवे की मिठास यहां के जन-जन की जुबान पर झलकती है।’
– ‘राजस्थान में मुझे जहां-जहां जाने का मौका मिला है, वहां स्पष्ट दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का फैसला राजस्थान की जनता ने कर लिया है। लोग एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय ले चुके हैं।’
– ‘मुझे सिर्फ राजस्थान नहीं जीतना है, राजस्थान का हर पोलिंग बूथ जीतना है, और हमारा मंत्र होना चाहिए ‘मेरा पोलिंग बूथ, सबसे मजबूत बूथ’

– ‘हम सभी साथी एक-एक घर पहुंचेंगे, एक-एक मतदाता से मिलेंगे और सबसे ज्यादा मतदान कराकर राजस्थान में भाजपा का विजय डंका एक बार फिर बजवाएंगे’
– ‘जो लोग 2014 में मोदी की पराजय ढूढ़ रहे थे, मोदी के पराजित होने पर आनंद लूटना चाहते थे। देश की जनता ने उस टोली को निराश कर दिया। फिर उन्हें लगा कि शायद राजस्थान में जोर लगाया जाये तो हो जायेगा। लेकिन राजस्थान की जनता ने उनकी इस हवा को भी चकनाचूर कर दिया’
– ‘हमारे देश में आजादी के बाद चुनाव जीतने के लिए जातिवाद का जहर फैलाने का काम किसने किया? ऊंच-नीच, गांव-शहर और अमीर-गरीब का भेद किसने किया? जिस कांग्रेस ने इतने पाप किये वो आपका भला कर सकती है क्या?’
– ‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनाव तो हार चुकी है, अब वो लोग इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सिर पर ना फूटे, इसके लिए कौन-कौन से तर्क दिए जाएं।’
– ‘पहले 4 पीढ़ी का हिसाब दो फिर 4 साल का जवाब मांगो।’

– ‘जिन खबरों को दबा दिया जाए, जो खबरें एक-दो दिन के बाद बंद कर दी जाएं, जिन खबरों की बिल्कुल चर्चा न की जाए तो समझ लेना कि नामदार बड़ी मुसीबत में फंसे हैं’
– ‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनाव तो हार चुकी है, अब वो लोग इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सिर पर ना फूटे, इसके लिए कौन-कौन से तर्क दिए जाएं’
– ‘क्या कभी किसी ने सोचा था जिस नामदार परिवार की चार-चार पीढ़ी ने देश पर राज किया हो उसको एक चाय वाला अदालत के दरवाजे पर पहुंचाएगा। ये ईमानदारी की जीत है, देश के लिए मरने-मिटने वालों और पसीना बहाने वालों की जीत है’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो