
मृतक छात्रा। फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान के पाली के फुलाद गांव में स्थित एक निजी विद्यालय में पानी के हौद में गिरने से साढ़े तीन साल की एक मासूम छात्रा की मौत हो गई। सिरियारी पुलिस के अनुसार फुलाद गांव में स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में स्थित पानी के हौद में गिरने से गायत्री पुत्री अशोक सिंह रावत की मौत हो गई।
सूचना से सिरियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों की मदद से उसे हौद से बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराज प्रजापत अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल प्रजापत घटना स्थल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
पीईईओ भंवर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि घटना के बाद विद्यालय के संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। परिजनों के किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने व पोस्टमार्टम नहीं करवाने का प्रार्थना पत्र पेश करने पर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
वहीं शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट कचरा बीनते समय 40 साल की महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन को रोका गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
यह वीडियो भी देखें
थाने के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि शहर के नया गांव सांसी बस्ती संगीता (40) पत्नी धन्नाराम सांसी कचरा बीनने गई थी। सुबह करीब 6 बजे 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट रेलवे ट्रेक के पास वह कचरा बीन रही थी। इस दौरान उधर से गुजर रही सिकंदराबाद-हिसार ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी।
Published on:
13 Sept 2025 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
