
पत्रिका फोटो
राजस्थान के पाली में बांडी नदी पुल से गुरुवार दोपहर एक चारे (खाखले) से भरा ट्रक नदी में गिर गया। हादसे में बाड़मेर के रामसर निवासी 11 जने घायल हो गए। घायलों का बांगड़ चिकित्सालय में उपचार कराया गया। सदर थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले के रामसर निवासी सोजत से एक ट्रक में चारा भरकर खारड़ा की तरफ से जा रहे थे।
बांडी पुल पर ट्रक अचानक रेलिंग तोड़कर करीब 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक में सवार 11 जने घायल हो गए। उनके साथ अन्य वाहन भी होने की जानकारी बताई गई, लेकिन उनके बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी।
हादसे में मोहम्मद पुत्र ऐला, रसूल पुत्र पिनल, असगर पुत्र हुसैन खां, अबन पुत्र शेर खां, इरफान पुत्र रोशन खां, शकूर खां पुत्र हकीम खां, अमीन खां पुत्र नूरा खां, रोशन खां पुत्र अमर खां, कालू खां पुत्र हाजी खां, इशाक पुत्र धन्ना खां, अकर पुत्र खद्दू खां घायल हो गए।
यह वीडियो भी देखें
वहीं घायलों को भी पता नहीं लगा कि हादसा कैसे हो गया। कुछ का कहना था कि गाड़ी का टायर फट गया। वहीं कुछ ने कहा कि कार सामने आने से हमारा वाहन असंतुलित हो गया। हादसे के बाद वाहन के आगे का केबिन अलग हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों ने बताया कि वे सोजत से खाखला (चारा) वाहन में भरकर लाए थे। उनको खारड़ा गांव से भी खाखला ही भरना था। इसके बाद बाड़मेर की तरफ जाना था।
Updated on:
03 Apr 2025 07:57 pm
Published on:
03 Apr 2025 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
