22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में यहां अंतिम सफर भी आसान नहीं, नदी पार कर शव ले जाने को मजबूर ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि अंतिम संस्कार करने के लिए बीच रास्ते में बांडी नदी आती है। उस जगह अगर रपट निर्माण करके नीचे पाइप डाल दिए जाते है तो ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Sep 17, 2025

pali news

रोहट क्षेत्र के दिवान्दी गांव में बांडी नदी के बहते पानी से गुजरते ग्रामीण। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के पाली के रोहट क्षेत्र के दिवान्दी के ग्रामीणों के लिए किसी परिजन का अंतिम सफर भी इतना दुखदायी है कि यह दर्द सिर्फ उन्हें ही नजर आ रहा है। जनप्रतिनिधी और प्रशासन आंखें मूंद कर बैठे हैं, जिसके कारण श्मशान भूमि तक पहुंचने वाली अंतिम यात्रा को बांडी नदी के बहते पानी के अन्दर से गुजरना पड रहा है।

हालात यह है कि दिवान्दी गांव में कुछ दिनों में तीसरी मौत हो गई, लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। अंतिम यात्रा बहते नदी के पानी से निकालनी पड़ रही है। दिवान्दी गांव में मंगलवार को युवा भैराराम सुथार की मौत हो गई।

करनी पड़ती है नदी पार

उसके परिजन एवं ग्रामीण अंतिम संस्कार करने श्मशान भूमि पर लेकर गए तो बीच रास्ते में रपट पर बांडी नदी का पानी बह रहा था। बहते पानी से ग्रामीणों को अंतिम यात्रा निकाल कर श्मशान भूमि पहुंचे व अंतिम संस्कार किया। उनकी मांग है कि यहां रपट बननी चाहिए।

यह वीडियो भी देखें

मात्र 400 मीटर की समस्या

दिवान्दी के ग्रामीणों ने बताया कि अंतिम संस्कार करने के लिए बीच रास्ते में बांडी नदी आती है। वो जगह मात्र 400 मीटर की जगह है। उस जगह अगर रपट निर्माण करके नीचे पाइप डाल दिए जाते है तो ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा।