
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर लगाया था आरोप, पन्ना राजघराने की दिव्या रानी पर कोर्ट का जुर्माना
पन्ना. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर आरोप लगाने वाली पन्ना राजघराने की दिव्या रानी पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। सरकार के द्वारा जमीन बेदखली के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करने और गलत जानकारी देने पर कोर्ट ने अर्थदंड लगाया है। बता दें कि, जमीन बेदखली मामले पर दिव्या रानी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर आरोप लगाए थे कि, उन्हीं के इशारे पर कार्रवाई की गई थी
बता दें कि, मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दिव्या रानी के समर्थन में सरकार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के खिलाफ बयानबाजी की थी।
दिव्या रानी ने कोर्ट में याचिका वापस लेने की गुहार लगाई
वहीं, मामले की सुनवाई के बाद गलत जानकारी देने पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उनपर जुर्माना लगाया है। इसके बाद दिव्या रानी ने कोर्ट में याचिका वापस लेने की भी गुहार लगाई है। कोर्ट का कहना है कि, दिव्या रानी की ओर से झूठा शपथपत्र पेश किया गया था, जिसे गलत मानते हुए उनके खिलाफ अर्थदंड देने की कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक नियम समझाने का अजब तरीका, देखें Video
Published on:
23 Oct 2021 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
