13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 साल की भाभी 18 साल का देवर..पति काम से लौटा तो दोनों घर से थे गायब..

Devar Bhabhi: 12 साल छोटे देवर के साथ भागी 30 साल की भाभी, तीन बच्चों को छोड़ गई घर पर...।

2 min read
Google source verification
devar bhabhi

Devar Bhabhi: मध्यप्रदेश के पन्ना में देवर-भाभी के बीच अफेयर का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाभी की उम्र 30 साल है जबकि देवर 18 साल का है। महिला तीन बच्चों की मां भी है जो अपने तीनों बच्चों और पति को छोड़कर देवर के साथ घर से भाग गई है। बीवी के भाई के साथ भागने के बाद अब पति उनकी तलाश कर रहा है और पुलिस से दोनों को ढूंढने की गुहार लगा रहा है। पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

पति काम से लौटा तो घर पर नहीं मिली बीवी-भाई


पन्ना के मड़ला थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति ने पुलिस में दर्ज कराई है। पति के मुताबिक वो जब काम से लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। छोटा भाई यानी देवर भी घर पर नहीं था दोनों का मोबाइल भी बंद जा रहा था उसने दोनों की काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। उनके तीन बच्चे हैं जिन्हें पत्नी घर पर ही छोड़कर गई है। पति ने पुलिस को ये भी बताया उनकी शादी 15 साल पहले हुई थी, एक लड़का 11 साल का, एक लड़की 8 साल की और एक लड़का 5 साल का है।


यह भी पढ़ें- शादी का लहंगा खरीदने जा रही 26 साल की युवती को आया साइलेंट अटैक…


12 साल छोटे देवर के साथ भागी भाभी


देवर के साथ भागी महिला की उम्र 30 साल है जबकि देवर 18 साल का है। महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि वो और पत्नी रोजाना एक साथ काम पर जाते थे लेकिन उस दिन पत्नी ने घर पर काम होने और बच्चों के कपड़े लेने जाने की बात कहकर काम पर जाने से मना कर दिया था और घर पर रुक गई थी। काम से जब वो वापस घर लौटा तो पत्नी और छोटा भाई दोनों घर से गायब थे। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें- एमपी में जयमाला के बाद बदला दुल्हन का मूड, शादी से किया इंकार…