Mahakumbh 2025: नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने पन्ना में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने केन नदी में अवैध उत्खनन पर शर्मा की चुप्पी को संदेहास्पद बताया और कहा कि सरकार बुंदेलखंड के विकास में विफल रही है।
उन्होंने महाकुंभ मेले की अव्यवस्थाओं पर भी सरकार को घेरा, कहा कि पीएम और सीएम हेलीकॉप्टर से स्नान कर लौट आए, जबकि श्रद्धालु जाम में फंसे रहे। सिंगार ने जेके सीमेंट हादसे में दोषियों पर कार्रवाई न होने को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा।