13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raneh Fall: मानसून में आकर्षक हो जाता है रनेह वॉटर फॉल, पर्यटकों की संख्या बढ़ी

Raneh Fall- हर साल बारिश में यहां पर्यटकों का लगता है जमावड़ा, एमपी टूरिज्म का भी है यहां फोकस...।

2 min read
Google source verification

पन्ना

image

Manish Geete

Jul 06, 2022

panna2.png

Raneh Fall | District Chhatarpur

पन्ना। बारिश सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में मानसून पर्यटन बढ़ जाता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के रनेह फॉल को देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे हैं। रनेह वाटर फॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पर्यटन विभाग भी खुद इस वाटर फाल की तस्वीरें शेयर कर रहा है, इसे देखते हुए भी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


पन्ना टाइगर रिजर्व के अंर्तगत आने वाले मानसून से जुड़े पर्यटन स्थल रनेह फॉल, पांडव फाल, कैमासन फाल आदि का प्रबंधन पार्क ही देखता है, जिससे इन स्थानों पर पर्यटकों को सुरक्षा ओर सुविधा प्राप्त हो रही है। इन दिनों मप्र का पर्यटन विभाग भी रनेह फाल के सौंदर्य के कसीदे गढ़ रहा है। जिससे पर्यटकों के आने से मानसून सीजन में बेरोजगार हुए गाइड और जिप्सी चालकों में से कुछ को रोजगार मिल सके। बफर से सफर योजना के तहत मानसून सीजन में अकेाला और झिन्ना बफर से इसीलिए पर्यटन गतिविधियां शुरू की गई हैं।

पर्यटन सुविधा बढ़ाने की जरूरत

मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व को कोर जोन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पर्यटकों को घुमाने में लगी जिप्सी के चालक और गाइड बेरोजगार हो जाते हैं। इन्हें मानसून सीजन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब छह साल पहले पन्ना में मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने की घोषणा की थी।

तत्कालीन पार्क प्रबंधन ने प्रपोजल भी भोपाल भेजा, लेकिन वह अभी भी भोपाल में ही धूल फांक रहा है। कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जिला प्रशासन के साथ आयोजित पहली बैठक में ही मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने के कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराने की घोषणा की थी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने भी जब ज्वाइनिंग की थी तब मानसून सीजन चल रहा था। उन्होंने भी बृहस्पिति कुंड देखने के बाद इसके सौंदर्स की सराहना की और इसके समुचित विकास की बात की थी, करीब दो साल होने को है न मंत्री ने इस ओर ध्यान दिया।


यह भी पढ़ेंः

तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर किया बंदर का शिकार, पर्यटकों ने बना लिया VIDEO
Train booking: बारिश की फुहारों में करें हेरिटेज ट्रेन का सफर, पर्यटकों की है पहली पसंद
IRCTC- अपने आइडी से दूसरे का टिकट बुक करने वालों को होगी सजा, यह है नया नियम
Wild Life Safari: बफर जोन में घूम सकेंगे पर्यटक, कोर जोन बंद रहेंगे
मांडू उत्सव: दुनिया में सबसे अलग है यह पर्यटन स्थल, एक बार जरूर घूम आएं