
Dordora Waterfall: नई पहचान बना रहा जलप्रपात:सियादेवी जलप्रपात के अलावा अब दोरदोरा जलप्रपात भी बालोद जिले का आकर्षण बनता जा रहा है।

स्थान:यह जलप्रपात खोलझर गांव के पास स्थित है, जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इलाका है।

ऊंचाई से गिरता जल:लगभग 10 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी इस जलप्रपात को और भी मनमोहक बनाता है।

बारिश का असर:हाल ही में हुई अच्छी बारिश से छोटा जलाशय ओवरफ्लो हो गया है, जिससे जलप्रपात का दृश्य और भव्य हो गया है।

पर्यटकों का आकर्षण केंद्र:इन दिनों बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इस खूबसूरत दृश्य का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।

प्राकृतिक सैरगाह के रूप में उभरता स्थल:दोरदोरा जलप्रपात अब पिकनिक और नेचर फोटोग्राफी के लिए पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है।