8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस की जयपुर में पहली बड़ी रैली

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस की जयपुर में पहली बड़ी रैली

4 min read
Google source verification
Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

मुझे खुशी है सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनने के बाद यहां आई है कल दिल्ली में सभा हुई थी कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया। दस साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है बेरोजगारी खत्म करने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

कांग्रेस पार्टी ने किसानों से वादा किया की अगर केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनेगा। आज सविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

सोनिया गांधी का राजस्थान से सांसद चुने जाने के बाद पहला दौरा है, पच्चीस साल पहले सोनिया गांधी ने मुझे मुखमंत्री बनाया तब हमने उस समय परंपरा डाली थी की चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया।

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

सोनिया गांधी का राजस्थान से सांसद चुने जाने के बाद पहला दौरा है, पच्चीस साल पहले सोनिया गांधी ने मुझे मुखमंत्री बनाया तब हमने उस समय परंपरा डाली थी की चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया।

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

दुर्भाग्य से केंद्र सरकार प्रधानमन्त्री मोदी तानाशाही कर रहे है, विपक्ष के नेताओ को डराया और धमकाया जा रहा है, ऐसा पहले कभी नही हुआ। देश में सविधान को बदलने की साजिश हो रही है ये तानाशाही है

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

विदेश नीति को लेकर प्रधानमत्री कहते है कि देश मजबूत हुआ, हमारी सरकार में तो इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। आज देश में चीन घुसता जा रहा है, उसने कई गांवों के नाम बदल दिए।

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

।दस साल में कोई एक काम किया हो तो बताना चाहिए। मोदी के पास झूठ बोलने के अलावा कोई गारंटी नहीं है। हमने हिमाचल और कर्नाटक में लोगो गारंटी दी। गद्दी से उतरने के बाद जनता भाजपा से पूछेगी।

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं प्रधानमंत्री उनकी सुनवाई नहीं करते हर चीज पर जीएसटी लागू की जा रही है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं किसान अपनी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाता है, अपने बेटे को सेना में भेजना चाहता है वहां भी रुकावट, कमाई में भी रुकावट,महंगाई बढ़ती जा रही है।

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

हमारा देश में ऐसी सरकार है जिसने दस साल से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जो लोग सोचते है की वो इस देश से बड़े है तो ऐसे लोगो को हमारे देश की महान जनता सबक सिखा देती है

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

दुर्भाग्य से केंद्र सरकार प्रधानमन्त्री मोदी तानाशाही कर रहे है, विपक्ष के नेताओ को डराया और धमकाया जा रहा है, ऐसा पहले कभी नही हुआ। देश में सविधान को बदलने की साजिश हो रही है ये तानाशाही है

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो अपनी सभी गारंटी को लागू करेंगे हम झूठ नही बोलते है, ये काम मोदी का है, जहा भी जाते है झूठ बोलकर आते है।

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

राजधानी जयपुर सहित 6 लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंच रहे रैली में

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

मंच पर छह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और विधायक भी मौजूद

Congress's first big rally in Jaipur during Lok Sabha election campaig

प्रियंका गांधी ने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी उनकी पार्टी में जाकर स्वच्छ हो जाते हैं। उनसे कोई सवाल जवाब नहीं होता