30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: खाद की समस्या पर किसानों का हंगामा, सड़क पर बैठकर जताया विरोध, देखें Photo

CG News: जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती क्षेत्र में खाद की समस्या को लेकर किसानों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। जैजैपुर-मालखरौदा मार्ग पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया।

2 min read
Google source verification
CG News: खाद की समस्या पर किसानों का हंगामा, सड़क पर बैठकर जताया विरोध, देखें Photo

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती क्षेत्र में खाद की समस्या को लेकर किसानों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। जैजैपुर-मालखरौदा मार्ग पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

CG News: खाद की समस्या पर किसानों का हंगामा, सड़क पर बैठकर जताया विरोध, देखें Photo

सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे और सड़क पर ही डटे रहे। लगभग दो घंटे तक किसान सड़क पर बैठकर विरोध करते रहे।

CG News: खाद की समस्या पर किसानों का हंगामा, सड़क पर बैठकर जताया विरोध, देखें Photo

किसानों का कहना है कि समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से उनकी फसल प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद वितरण में गड़बड़ी हो रही है और छोटे किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है।

CG News: खाद की समस्या पर किसानों का हंगामा, सड़क पर बैठकर जताया विरोध, देखें Photo

अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा और आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाएगा। आश्वासन के बाद ही धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई और मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।