6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo: अतीक अहमद और शाइस्ता की कई फोटो वायरल, इनकी गोद में यह बच्चा कौन?

Atiq Ahmad News : अतीक की मौत के बाद उसके अतीत के कई किस्‍से, तस्‍वीरें और कहानियां सामने आ रही हैं। अब अतीक की कुछ पुरानी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Apr 30, 2023

Atiq Ahmed and Shaista photos viral in Social Media

Atiq Ahmad News : अतीक की मौत के बाद उसके अतीत के कई किस्‍से, तस्‍वीरें और कहानियां सामने आ रही हैं। अब अतीक की कुछ पुरानी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Atiq Ahmed and Shaista photos viral in Social Media

इन फोटो में अतीक और शाइस्‍ता पहाड़ों की वादियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड में पहाड़ दिख रहे हैं। ये फोटो उत्‍तराखंड के हिल स्‍टेशन मसूरी के बताए जा रहे हैं। इस दौरान अतीक ने अपनी गोद में बच्‍चा भी उठाया हुआ है।

Atiq Ahmed and Shaista photos viral in Social Media

पुरानी एलबम से निकालकर वायरल किए गए हैं फोटोअतीक फोटो में शॉल ओढ़ा हुआ है। इसके साथ ही कई फोटो में अतीक ने अपनी गोद में बच्‍चा उठाया हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बच्‍चा असद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोटो शाइस्‍ता के मायके से मिले हैं। यानी कि अतीक के घर में रखी पुरानी एलबम से यह फोटो निकालकर वायरल किए गए हैं।

atiq_ahmad_wife_shaista_parveen_photo_1.jpg

एलबम में निकले पुराने फोटोअतीक और पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन के पुराने फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। ये फोटो काफी पुराने हैं। इन फोटो में अतीक और शाइस्‍ता पहाड़ों की वादियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड में पहाड़ दिख रहे हैं। ये फोटो उत्‍तराखंड के हिल स्‍टेशन मसूरी के बताए जा रहे हैं।