7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरे चने खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे, Blood sugar को करते हैं कंट्रोल

सर्दियों के मौसम में हमारी दिनचर्या में बदलाव होता है। ठंड के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हालांकि, सर्दी के मौसम में लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इस समय में सही आहार का सेवन करना और सेहत के लिए फायदेमंद चीजों को शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। हरा चना भी इन्हीं में से एक है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा होती है, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं। चलिए, जानते हैं हरा चना के कुछ अद्भुत फायदे।

3 min read
Google source verification
hara_chana_benefits.jpg

Hara Chana Benefits : सर्दियों के मौसम में हमारी दिनचर्या में बदलाव होता है। ठंड के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हालांकि, सर्दी के मौसम में लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इस समय में सही आहार का सेवन करना और सेहत के लिए फायदेमंद चीजों को शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। हरा चना भी इन्हीं में से एक है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा होती है, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं। चलिए, जानते हैं हरा चना के कुछ अद्भुत फायदे।

hara-chana-choliya.jpg

  हरे चने से ब्लड शुगर कंट्रोल (Blood Sugar Control) : हरे चने (Hara Chana) में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है, जो मधुमेह (diabetes) रोगियों के लिए फायदेमंद है।  

hare-chane-ki-sabji-.jpg

  हार्ट हैल्थ के लिए हरे चने (Heart Health) : हरे चने (Hara Chana) में मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम रक्तचाप (blood pressure) को कम करने और हार्ट हैल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।  

green-chana-sprouts.jpg

  हरे चने वजन घटाने में सहायक (Helpful in weight loss) : हरे चने (Hara Chana) में मौजूद प्रोटीन और फाइबर आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है।  

green-chana-plant.jpg

  मांसपेशियों को मजबूत बनाना (Strengthening muscles) : हरे चने (Hara Chana) प्रोटीन का अच्छा स्रोत होते हैं, जो मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत में मदद करते हैं।  

green-chana-benefits.jpg

  हड्डियों को मजबूत बनाना ( Strengthening bones) : हरे चने (Hara Chana) में मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।