17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS :सिटी में चल रही अवैध फैक्ट्रीयां प्रशासन ने की कार्रवाई

पाली। लाक डाउन के दौरान पिछले कई समय से शहर के सुमेरपुर रोड बांडी नदी किनारे दस से ज्यादा अवैध फैक्ट्रीयों का चोरी छुपे संचालन किया जा रहा था। यह सभी फैक्ट्रीयां अपने केमीकल वाले आउटलेट को बांडी नदी में डाल रहे थे। इी की सूचना पर जिला प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी ,प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के आर. ओ. ,नगर परिषद आयुक्त ,डिस्काम के अधिकारीयों ने मय पुलिस जाप्ता के क्षेत्र में दबिश दी ।

4 min read
Google source verification
सिटी में चल रही अवैध फैक्ट्रीयां प्रशासन ने की कार्रवाई

पाली। लाक डाउन के दौरान पिछले कई समय से शहर के सुमेरपुर रोड बांडी नदी किनारे दस से ज्यादा अवैध फैक्ट्रीयों का चोरी छुपे संचालन किया जा रहा था। यह सभी फैक्ट्रीयां अपने केमीकल वाले आउटलेट को बांडी नदी में डाल रहे थे। इी की सूचना पर जिला प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी ,प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के आर. ओ. ,नगर परिषद आयुक्त ,डिस्काम के अधिकारीयों ने मय पुलिस जाप्ता के क्षेत्र में दबिश दी तो मौके पर कई फैक्ट्रीयों में कार्य संचालित पाया गया। इस दौरान कई फैक्ट्रीयों वाले भागते भी नजर आए। पिछले कई समय से यहा पर किसी प्रकार की धुलाई,रंगाई और डाईग के कार्य पर रोक होने के बावजूद भी लोग यहा पर अवैध कार्य कर रहे थे। इन सभी के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए।

सिटी में चल रही अवैध फैक्ट्रीयां प्रशासन ने की कार्रवाई

पाली। लाक डाउन के दौरान पिछले कई समय से शहर के सुमेरपुर रोड बांडी नदी किनारे दस से ज्यादा अवैध फैक्ट्रीयों का चोरी छुपे संचालन किया जा रहा था। यह सभी फैक्ट्रीयां अपने केमीकल वाले आउटलेट को बांडी नदी में डाल रहे थे। इी की सूचना पर जिला प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी ,प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के आर. ओ. ,नगर परिषद आयुक्त ,डिस्काम के अधिकारीयों ने मय पुलिस जाप्ता के क्षेत्र में दबिश दी तो मौके पर कई फैक्ट्रीयों में कार्य संचालित पाया गया। इस दौरान कई फैक्ट्रीयों वाले भागते भी नजर आए। पिछले कई समय से यहा पर किसी प्रकार की धुलाई,रंगाई और डाईग के कार्य पर रोक होने के बावजूद भी लोग यहा पर अवैध कार्य कर रहे थे। इन सभी के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए।

सिटी में चल रही अवैध फैक्ट्रीयां प्रशासन ने की कार्रवाई

पाली। लाक डाउन के दौरान पिछले कई समय से शहर के सुमेरपुर रोड बांडी नदी किनारे दस से ज्यादा अवैध फैक्ट्रीयों का चोरी छुपे संचालन किया जा रहा था। यह सभी फैक्ट्रीयां अपने केमीकल वाले आउटलेट को बांडी नदी में डाल रहे थे। इी की सूचना पर जिला प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी ,प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के आर. ओ. ,नगर परिषद आयुक्त ,डिस्काम के अधिकारीयों ने मय पुलिस जाप्ता के क्षेत्र में दबिश दी तो मौके पर कई फैक्ट्रीयों में कार्य संचालित पाया गया। इस दौरान कई फैक्ट्रीयों वाले भागते भी नजर आए। पिछले कई समय से यहा पर किसी प्रकार की धुलाई,रंगाई और डाईग के कार्य पर रोक होने के बावजूद भी लोग यहा पर अवैध कार्य कर रहे थे। इन सभी के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए।

सिटी में चल रही अवैध फैक्ट्रीयां प्रशासन ने की कार्रवाई

पाली। लाक डाउन के दौरान पिछले कई समय से शहर के सुमेरपुर रोड बांडी नदी किनारे दस से ज्यादा अवैध फैक्ट्रीयों का चोरी छुपे संचालन किया जा रहा था। यह सभी फैक्ट्रीयां अपने केमीकल वाले आउटलेट को बांडी नदी में डाल रहे थे। इी की सूचना पर जिला प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी ,प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के आर. ओ. ,नगर परिषद आयुक्त ,डिस्काम के अधिकारीयों ने मय पुलिस जाप्ता के क्षेत्र में दबिश दी तो मौके पर कई फैक्ट्रीयों में कार्य संचालित पाया गया। इस दौरान कई फैक्ट्रीयों वाले भागते भी नजर आए। पिछले कई समय से यहा पर किसी प्रकार की धुलाई,रंगाई और डाईग के कार्य पर रोक होने के बावजूद भी लोग यहा पर अवैध कार्य कर रहे थे। इन सभी के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए।

सिटी में चल रही अवैध फैक्ट्रीयां प्रशासन ने की कार्रवाई

पाली। लाक डाउन के दौरान पिछले कई समय से शहर के सुमेरपुर रोड बांडी नदी किनारे दस से ज्यादा अवैध फैक्ट्रीयों का चोरी छुपे संचालन किया जा रहा था। यह सभी फैक्ट्रीयां अपने केमीकल वाले आउटलेट को बांडी नदी में डाल रहे थे। इी की सूचना पर जिला प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी ,प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के आर. ओ. ,नगर परिषद आयुक्त ,डिस्काम के अधिकारीयों ने मय पुलिस जाप्ता के क्षेत्र में दबिश दी तो मौके पर कई फैक्ट्रीयों में कार्य संचालित पाया गया। इस दौरान कई फैक्ट्रीयों वाले भागते भी नजर आए। पिछले कई समय से यहा पर किसी प्रकार की धुलाई,रंगाई और डाईग के कार्य पर रोक होने के बावजूद भी लोग यहा पर अवैध कार्य कर रहे थे। इन सभी के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए।

सिटी में चल रही अवैध फैक्ट्रीयां प्रशासन ने की कार्रवाई

पाली। लाक डाउन के दौरान पिछले कई समय से शहर के सुमेरपुर रोड बांडी नदी किनारे दस से ज्यादा अवैध फैक्ट्रीयों का चोरी छुपे संचालन किया जा रहा था। यह सभी फैक्ट्रीयां अपने केमीकल वाले आउटलेट को बांडी नदी में डाल रहे थे। इी की सूचना पर जिला प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी ,प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के आर. ओ. ,नगर परिषद आयुक्त ,डिस्काम के अधिकारीयों ने मय पुलिस जाप्ता के क्षेत्र में दबिश दी तो मौके पर कई फैक्ट्रीयों में कार्य संचालित पाया गया। इस दौरान कई फैक्ट्रीयों वाले भागते भी नजर आए। पिछले कई समय से यहा पर किसी प्रकार की धुलाई,रंगाई और डाईग के कार्य पर रोक होने के बावजूद भी लोग यहा पर अवैध कार्य कर रहे थे। इन सभी के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए।