
Trilochan Das Manikpuri@ पत्रिका। राजधानी के पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय युवा उत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ है।

यह युवा उत्सव 26 से 28 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन विवि के हॉल में अंतर महाविद्यालीन प्रतियोगिता के अंतर्गत कई समूहों ने पारंपरिक नृत्य में भाग लिया।

प्रतियोगिता के लिए समय निर्धारित किया गया था। वहीं सभी को पारंपरिक वेशभूषा के साथ इस आयोजन में प्रतियोगी शामिल हुए थे।

नृत्य प्रतियोगिता को देखने पुरा सभागृह खचाखच भरा हुआ था। इस त्रिदिवसीय युवा उत्सव में अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।

इस आयोजन में रविवि के संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के साथ 900 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंचे।

युवा उत्सव का उद्घाटन पद्मश्री भारती बंधु और कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला ने किया।

पहले दिन डांस (नृत्य) विधा के अंतर्गत लोक/आदिवासी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य और फाइनल आर्ट के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विवि के प्रेक्षागृह एव सीबीएस में संपन्न किया गया।

यह प्रतियोगिता 29 नवंबर तक चलेगी। उद्घाटन अवसर पर रविवि के कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार पटेल और कार्यक्रम संयोजक प्रो. राजीव चौधरी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। तीन दिवसीय युवा उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को गायन विधा की स्पर्धा आयोजित की जाएगी।

इसके अंतर्गत शास्त्रीय एकल गायन (भारतीय एवं कर्नाटक), शास्त्रीय वाद्य एकल (गैर ताल), सुगम गायन (भारतीय), समूह गायन (भारतीय), शास्त्रीय वाद्य एकल (ताल वाद्य) और फाइन आटर्स के अंतर्गत ऑन इ स्पाट पेंटिंग, कार्टूनिंग और लिटररी इवेंट के अंतर्गत वाद-विवाद कार्यक्रम विवि के प्रेक्षागृह और कला भवन सेमीनार हॉल में सुबह 10 बजे से आयोजित की गई है।