3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में युवा महोत्सव का आगाज… छात्रों ने नृत्य व पोस्टर मेकिंग में दिखाई प्रतिभा, देखें Photos

Raipur News: पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय युवा उत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ है।

3 min read
Google source verification
Raipur News

Trilochan Das Manikpuri@ पत्रिका। राजधानी के पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय युवा उत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ है।

Raipur News

यह युवा उत्सव 26 से 28 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन विवि के हॉल में अंतर महाविद्यालीन प्रतियोगिता के अंतर्गत कई समूहों ने पारंपरिक नृत्य में भाग लिया।

Raipur News

प्रतियोगिता के लिए समय निर्धारित किया गया था। वहीं सभी को पारंपरिक वेशभूषा के साथ इस आयोजन में प्रतियोगी शामिल हुए थे।

Raipur News

नृत्य प्रतियोगिता को देखने पुरा सभागृह खचाखच भरा हुआ था। इस त्रिदिवसीय युवा उत्सव में अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।

Raipur News

इस आयोजन में रविवि के संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के साथ 900 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंचे।

Raipur News

युवा उत्सव का उद्घाटन पद्मश्री भारती बंधु और कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला ने किया।

Raipur News

पहले दिन डांस (नृत्य) विधा के अंतर्गत लोक/आदिवासी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य और फाइनल आर्ट के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विवि के प्रेक्षागृह एव सीबीएस में संपन्न किया गया।

Raipur News

यह प्रतियोगिता 29 नवंबर तक चलेगी। उद्घाटन अवसर पर रविवि के कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार पटेल और कार्यक्रम संयोजक प्रो. राजीव चौधरी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। तीन दिवसीय युवा उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को गायन विधा की स्पर्धा आयोजित की जाएगी।

Raipur News

इसके अंतर्गत शास्त्रीय एकल गायन (भारतीय एवं कर्नाटक), शास्त्रीय वाद्य एकल (गैर ताल), सुगम गायन (भारतीय), समूह गायन (भारतीय), शास्त्रीय वाद्य एकल (ताल वाद्य) और फाइन आटर्स के अंतर्गत ऑन इ स्पाट पेंटिंग, कार्टूनिंग और लिटररी इवेंट के अंतर्गत वाद-विवाद कार्यक्रम विवि के प्रेक्षागृह और कला भवन सेमीनार हॉल में सुबह 10 बजे से आयोजित की गई है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़