
मरीज के साथ जिला अस्पताल पहुंचे तो करना पड़ सकता है यह काम, देखें वीडियो
पीलीभीत। अनिमितताओं को लेकर विवादित रहने वाला जिला अस्पताल पीलीभीत एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। एंबुलेंस पर तैनात एक कर्मी मरीज के तीमारदार से एम्बुलेंस का स्ट्रैचर साफ करा रहा है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला संज्ञान में आते ही विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- सैन्य सम्मान के साथ हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार
मामला पीलीभीत का है जहाँ बीसलपुर क्षेत्र की निवासी माया देवी दीवार गिरने से घायल हो गयी थी। परिवारीजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए बीसलपुर सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख कर महिला को जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर कर दिया। परिजन सरकारी एंबुलेंस से घायल महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। महिला के शरीर से लगातार खून बह रहा था जो एंबुलेंस के स्ट्रेचर पर भी लग गया। एंबुलेंस पर तैनात एक कर्मी ने महिला के साथ आई एक अन्य तीमारदार से स्ट्रेचर पर लगा खून साफ कराया, वहीं इस पूरी घटना का वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
यह भी पढ़ें- एटा में महिला ने तीन सिर की बच्ची को दिया जन्म
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कही जांच की बात
जब पूरे मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा अग्रवाल से ली गयी तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही है तो निश्चित कार्रवाई होगी।
Published on:
12 Jul 2019 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
