7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मकर संक्रांति में 77 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग, कार खरीदने पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

-मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में होंगी 700 गाडिय़ों की डिलीवरी- ग्वालियर व्यापार मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बन रहे शोरूम- 15 ऑटोमोबाइल डीलरों को ट्रेड सर्टिफिकेट दिए गए

less than 1 minute read
Google source verification
capture_2.png

Makar Sankranti

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर के तैयार होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। यहां तेजी से शोरूम बनाने का काम जारी है, बारिश के बाद इसमें थोड़ा व्यवधान आया है लेकिन मकर संक्रांति से पूर्व ऑटोमोबाइल डीलर अपने शोरूम लगा लेंगे। मेले के औपचारिक शुभारंभ के साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों पर मिलने वाली रोड टैक्स की 50 फीसदी छूट की शुरूआत भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक यहां दुकानें और शोरूम लग ही नहीं सके हैं। कुछ ऑटोमोबाइल डीलर यहां केनोपी लगाकर अपने वाहनों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

बुधवार को 15 ऑटोमोबाइल डीलरों को आरटीओ की ओर से ट्रेड सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं, हालांकि अभी शोरूम तैयार नहीं होने तक वे वाहन की बिक्री छूट के साथ फिलहाल नहीं कर सकेंगे। माना जा रहा है कि ऑटोमोबाइल डीलर मकर संक्रांति से पूर्व अपने शोरूम तैयार कर लेंगे। मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में 700 वाहनों की डिलीवरी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके लिए लोगों ने पहले से बुकिंग करा रखी है।

बड़ी कंपनियों के शोरूम भी लगेंगे

मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर बार की तरह इस बार भी बड़ी वाहन कंपनियों के शोरूम भी लगने जा रहे हैं। मेला सचिव निरंजनलाल श्रीवास्तव ने बताया कि ऑडी, वोल्वो, मर्सिडीज, रेंज रोवर जैसी कंपनियां भी शोरूम लगाएंगी। वहीं अभी तक 72 ऑटोमोबाइल डीलरों को प्लॉट आवंटन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरिकांत समाधिया ने बताया कि ऑटोमोबाइल डीलर तेजी से शोरूम बना रहे हैं। मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में वाहन खरीदने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में वाहनों की बुकिंग कराई है।