
कोरोना वायरस
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस ( coronavirus ) के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अगली सूचना तक पार्टी मुख्यालय को बंद कर दिया है।
पार्टी के एक नेता के अनुसार, राउज एवेन्यू स्थित मुख्यालय को अगली सूचना तक जनता के लिए बंद कर दिया है।
नेता ने कहा कि इस अवधि के दौरान टीमें अपने घर से कार्य करेंगी।"
हरियाणा में 4,539 लोग सर्विलांस पर
वहीं, हरियाणा में कोरोना वायरस के संदेह में 4,539 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। हरियाणा सरकार के मुताबिक 4,483 व्यक्ति अपने-अपने घरों में आइसोलेशन की स्थिति में रह रहे हैं।
इसके अलावा 56 लोगों को अभी तक विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि इनमें से केवल चार व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।
जबकि 25 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। हरियाणा में सबसे अधिक सतर्कता गुड़गांव में बरती जा रही है जहां अभी तक कोरोनावायरस के 4 रोगी सामने आ चुके हैं।
यहां सभी जिम, स्वीमिंग पूल, नाईट क्लब आदि बंद करवाए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने गुड़गांव में एक साथ 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगा दी है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा "प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब आदि बंद रहेंगे।
इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।"
Updated on:
20 Mar 2020 04:25 pm
Published on:
20 Mar 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
