31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: CM बघेल पर जमकर बरसे गृहमंत्री शाह, कहा- छत्तीसगढ़ में हैं घपले-घोटालों की सरकार

CG Politics News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में हो रहे कथित घोटालों की लिस्ट गिनाई और सरकार की वादा खिलाफी पर निशाना साधा।

3 min read
Google source verification
Amit Shah In Chhattisgarh

CG Politics: अमित शाह ने कहा- छत्तीसगढ़ में हैं घपले-घोटालों की सरकार

Amit Shah In Chhattisgarh: दुर्ग/रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार का दिन राजनीतिक सरगर्मियों से भरा रहा। प्रदेश में भाजपा की खोई जमीन वापस पाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में हो रहे कथित घोटालों की लिस्ट गिनाई और सरकार की वादा खिलाफी पर निशाना साधा।

वहीं दूसरी ओर शाह के आगमन से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया और फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग की। फिर शाम को शाह के जाने के बाद उनके आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया। इधर, कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा व सीएम की मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम हाउस में मैराथन बैठक हुई। इस बीच प्रभारी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के संगठन में हुए बदलाव के आदेश को पलट दिया।

वादाखिलाफी और घोटालों से त्रस्त जनता कर रही चुनाव का इंतजार

शाह ने गुरुवार को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में शाह ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं। वहीं प्रदेश की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार और केंद्र की पूर्व मनमोहन सिंह सरकार के समय का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए। शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है, लेकिन देश की जनता 2024 में एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने का संकल्प कर चुकी है।

यह भी पढ़े: प्रोफेशनल्स को टक्कर देते नजर आए होम शेफ, जजेस ने भी जमकर सराहा

अपने 25 मिनट के भाषण में राम मंदिर, धारा 370 का भी जिक्र भी किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को चार्ज करते दूर खड़े कार्यकर्ताओं को पास बुलाने के लिए बैरिकेड्स हटवा दिए। उन्होंने कहा, बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है। पूर्ण शराबबंदी का वादा करके गांव-गांव में शराब की डिलीवरी करने वाली भूपेश सरकार ने न तो युवाओं को रोजगार दिया, न स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ किया। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं से छल किया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक व बोनस का 500 करोड़ रुपए का भुगतान अभी तक बकाया है। यहां शराब, कोयला, रेत, राशन, गोठान और पीएससी जैसे घोटाले हो रहे हैं। सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।

70 साल धारा 370 को गोद में रखा

शाह ने कहा, कांग्रेस ने 70 सालों तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को गोद में रखा और मोदी सरकार ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता अक्षुण्ण रखने धारा 370 को समाप्त किया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी धारा 370 समाप्त होने पर खून की नदियां बहने का हौवा खड़ा कर रहे थे, लेकिन खून बहना तो दूर, एक कंकड़ तक नहीं चला।

यह भी पढ़े: प्री-मानसून की देर रात तक बारिश में बिजली व्यवस्था तार-तार, लोग हुए परेशान, आई 1300 शिकायतें

धान खरीदी पर राज्य सरकार को घेरा

Amit Shah In Chhattisgarh: शाह ने धान खरीदी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी सरकार को झूठ न बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि 74 हजार करोड़ रुपए भेजकर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का चावल खरीदा है। वहीं किसानों के नाम पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस सरकार ने 12,600 करोड़ रुपए ही किसानों को दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को देते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित प्रदेश बनाने का काम किया है। यूपीए शासन के 10 वर्षों में छत्तीसगढ़ को सिर्फ 74 हजार करोड़ रुपए मिले थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने नौ वर्षों में 3 लाख करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को भेजे।

उषा बारले के घर पहुंचे गृहमंत्री

Amit Shah In Chhattisgarh: शाह दोपहर डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचे। वहां से सीधे पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के निवास पहुंचे। इस दौरान वे वहां करीब 20 मिनट तक रहे। चर्चा है कि भाजपा उषा बारले को अहिवारा सीट से विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार सकती है।

यह भी पढ़े: CG Politics : गृहमंत्री शाह पर CM बघेल का करारा वार, कहा - प्रभु राम के ननिहाल आए पर आदिपुरुष नहीं किया बैन