
ओवैसी ने कांग्रेस को बताया जेबकतरों की जमात, पीएम मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने धार्मिक स्थलों की अनदेखी का आरोप लगाकर सरकार को घेरा है। ओवैसी ने कहा कि देश में मदरसों और मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार भी मुस्लिम समुदाय को देखना नहीं चाहती। आपको बता दें कि 19 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी सैदाबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। यह बयान सांसद ओवैसी ने रैली को संबोधित करते हुए दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी बार बार हैदराबाद
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनके संगठन एआईएमआईएम को हराने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी बार बार हैदराबाद आ रहे हैं। जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले से ही पांच बार आ चुके हैं। उन्होंने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो हमारी (मुस्लिम समुदाय) आवाज वैसे ही दबाना चाहते हैं, जैसे उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में किया गया।
तेलंगाना में 'प्रजाकुटमी' यानी 'जनता का गठबंधन'
ओवैसी ने तेलंगाना में 'प्रजाकुटमी' यानी 'जनता का गठबंधन' नाम के कांग्रेस-टीडीपी-सीपीआई-तेलंगाना जन समिति के गठबंधन पर निशाना साधा। सांसद ने कांग्रेस और टीडीपी को जेबकतरों की जमात बताया। कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जनेऊधारी राहुल हमारा दर्द कभी नहीं समझ पाएंगे, जो खुद एक पर्यटक की भांति राज्य का दौरा कर रहे हैं।
Published on:
02 Dec 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
