12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद की हालत गंभीर, समर्थन में उतरी फिल्मी हस्तियां

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की तबीयत बिगड़ने की खबर डॉक्टर हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजाद की तबीयत गंभीर

2 min read
Google source verification
a.png

नई दिल्ली।भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ 'रावण' ( chandrashekhar azad , President of Bhima Army ) की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के खिलाफ प्रदर्शन पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए चंद्रशेखर की जेल में तबीयत बिगड़ गई है।

आजाद का इलाज कर रहे फिजिशियन डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजाद की तबीयत गंभीर है।

भट्टी ने ट्वीट कर बताया कि आजाद एक ऐसी बीमारी से ग्रसित हैं, जिसमें उन्हें प्रत्येक एक पखवाड़े में इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जाना पड़ता है।

डॉक्टर ने बताया कि अगर आजाद को समय पर इलाज नहीं मिला तो अचानक कार्डियाक अरेस्ट ( cardiac arrest ) की वजह से उनकी मौत भी हो सकती है।

डॉक्टर ने बताया कि आजाद का पिछले एक साल से इलाज जारी है।

ननकाना साहिब हमले से भारत में रोष, पाक उच्चायुक्त के सामने प्रदर्शन

धूप के बीच शीत लहर का सितम जारी, कोहरे से दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें लेट

वहीं, भीम आर्मी चीफ आजाद ( Chandrashekhar Azad, President of Bhima Army ) की रिहाई ट्वीटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है। यही नहीं कुछ युवा नेता और बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती भी उनके पक्ष में उतर आए हैं।

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ( filmmaker Anurag Kashyap )ने इसके लिए विपक्ष से एकजुट होने की अपील की है। अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा कि ट्वीट में कांग्रेस, राहुल गांधी , अरंविद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि क्या विपक्ष एकजुट होकर चंद्रशेखर आजाद के इलाज मिलने को सुनिश्चित नहीं करा सकता।

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे से शिवसेना में घमासान, संजय राउत ने दिया स्पष्टीकरण

इसके साथ ही फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी चंद्रशेखर आजाद की बीमारी को लेकर एक ट्वीट किया है।

अनुभव ने ट्वीट में डॉक्टर्स की एडवाइज का हवाला देते हुए लिखा कि आजाद को जिस तरह की भी मेडिकल हेल्प की जरूरत है, वह उनकी मिलनी चाहिए।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में सबको न्याय के लिए एकजुट होना चाहिए।