19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कोरोना के वास्तविक आंकड़े छिपाने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोरोना वायरस के वास्तविक आंकड़ों को छिपा रही हैं

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कोरोना के वास्तविक आंकड़े छिपाने का आरोप

भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कोरोना के वास्तविक आंकड़े छिपाने का आरोप

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) पर निशाना साधा।

भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोरोना वायरस ( coronavirus ) के वास्तविक आंकड़ों को छिपा रही हैं।

इस तरह से वह राज्य में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus epidemic ) से पैदा हुए हालातों को लेकर यहां की जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं।

घनी बर्फ और दुर्गम रास्तों से राशन लेकर करगिल-लद्दाख पहुंचे 900 ट्रक

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जब कोरोना वायरस का प्रकोप था तो आप कहां छिपी थीं?

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग जानता चाहते हैं कि आखिर राज्य में हो क्या रहा है। इसके साथ ही वह यह भी वह यह भी जानना चाहते हैं कि आप कहां और क्या कर रहीं हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग और अन्य राज्य में रह रहे आपके राज्य के लोग आपसे मदद मांग रह रहे हैं।

3 साल की बेटी के साथ 900 किमी पैदल चल घर पहुंची महिला, स्मृति ईरानी ने की मदद

पाकिस्तान के लिए 'भीख' मांगते दिखे पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद, एटम बम बचाने की लगाई गुहार

उन्होंने कहा कि यहां पर कोरोना वॉरियर्स को भी सुरक्षा प्रदान नहीं गई। इस बीच भाजपा ने ममता सरकार पर कोरोना संकट से ठीक से न निपटने का भी आरोप लगाया।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भी भाजपा के आरोपों का जवाब दिया है। टीएमसी ने कहा कि भगवा दल ने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार की मशीनरी का गलत तरह से इस्तेमाल किया है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस के 1,939 मामले सामने आए हैं।