कोलकाता में NSG परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे अमित शाह को दिखाए गए काले झंडे
- वाम दलों और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाए जाने के बीच अमित शाह रविवार को कोलकात पहुंचे
- अमित शाह ने NSG के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और शहीद मीनार मैदान में एक रैली को संबोधित किया

नई दिल्ली। वाम दलों और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे।
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भाजपा की एक रैली ( BJP Rally ) को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड: गंगा में गिरने से बाल-बाल बचे रमेश रंगनाथन उत्तराखंड के चीफ जस्टिस, वीडियो वायरल
Union Home Minister Amit Shah addressing National Security Guards (NSG) in Rajarhat: It is the work of NSG to develop fear in people who think&work towards dividing&disrupting peace in our country. And if these people still don't stop, then NSG should retaliate. #WestBengal pic.twitter.com/lG2JrTx00T
— ANI (@ANI) March 1, 2020
वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने 'अमित शाह वापस जाओ' लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था।
उन्होंने भाजपा नेता का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए।
मैं देश की जनता से कहना चाहता हूं कि ये विपक्ष के लोग CAA को लेकर भ्रांति फैला रहे हैं, लोगों को उकसा रहे हैं, दंगे करा रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) February 28, 2020
Minorities को मैं आश्वस्त करता हूं कि किसी की भी नागरिकता नहीं जाने वाली बल्कि जो प्रताड़ित हुए हैं, उन्हें नागरिकता दी जानी है: श्री @AmitShah pic.twitter.com/Io126otEGh
मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया।
शहर के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य विरोध रैली और सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
Delhi Violence: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पूछा- BJP नेताओं के खिलाफ FIR क्यों नहीं?
वाम मोर्चा विधायक दल के नेता और माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में, एक और रैली दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर क्षेत्र में निकाली गई। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए शर्म की बात है कि अमित शाह, जिनके हाथ दिल्ली में हुई हिंसा के खून से रंगे हैं, वहां हिंसा के तुरंत बाद कोलकाता आने की हिम्मत करते हैं।
At the Inauguration of 29 Special Composite Group Complex of NSG in Rajarhat, West Bengal. https://t.co/BQjMCfNRg9
— Amit Shah (@AmitShah) March 1, 2020
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही उनके लिए लाल कालीन बिछाया हो, लेकिन युवा, छात्र, वाम कार्यकर्ता और लोकतंत्र-प्रेमी लोग उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। एक वाम नेता ने कहा कि शहर में नौ पड़ावों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस और उसके छात्र परिषद, महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi