
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री पलनिअप्पन चिदंबरम पर बड़ा आरोप लगाया है। आयकर विभाग के हवाले से आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में वित्त मंत्री के पास तीन अरब डॉलर यानी करीब 200 अरब रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति है। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी निशाने पर लिया।
'कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं बनी एसआईटी'
शाह ने कहा, 'काले धन कानून के मुताबिक अवैध संपत्ति और विदेशों में बैंक खाते होने के चलते चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ चार आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं। इससे साफ पता चलता है कि यूपीए सरकार ने कोर्ट ने के आदेश बावजूद कालेधन की जांच के लिए एसआईटी का गठन क्यों नहीं किया, क्योंकि एसआईटी का गठन करके वे खुद पर दोष कैसे लगवा सकते थे। मोदी सरकार ने आते ही यह फैसला किया था।'
पत्नी, बेटे और बहू पर भी आरोप
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने विदेशों में मौजूद संपत्ति का खुलासा नहीं करने को लेकर पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी, बेटे कार्ति और पुत्रवधू श्रीनिधि के खिलाफ ‘काला धन अधिनियम’ के तहत चार आरोप-पत्र दाखिल किए हैं।
...इस कानून के तहत हुई कार्रवाई
चेन्नई में एक विशेष अदालत के समक्ष ये आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं। आरोप पत्र काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) की धारा 50 और कर अधिरोपण अधिनियम 2015 के तहत दाखिल किए गए हैं।
कहां, कितनी संपत्ति?
चिदंबरम परिवार पर आंशिक या पूर्ण रूप से घोषणा नहीं करने को लेकर आरोप लगे हैं। जिन संपत्तियों को लेकर मामला उठा है, उनमें खासतौर पर ब्रिटेन और अमरीका की संपत्तियों का जिक्र किया गया है। उनके पास 14 देशों में 21 विदेशी खाते होने की जानकारी सामने आई है।
- ब्रिटेन के कैंब्रिज स्थित 5.37 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति।
- ब्रिटेन में 80 लाख रुपए की संपत्ति।
- अमरीका में 3.28 करोड़ रुपए की संपत्ति
10 साल की हो सकती है जेलः सीतारमण
केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिदंबरम को कांग्रेस का नवाज शरीफ करार दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भी कोर्ट में इसी तरह के मुकदमे चल रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि यदि आरोप साबित हुए तो कानून के तहत चिदंबरम को 10 साल की जेल हो सकती है और साथ ही 120 फीसदी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इसके अलावा सीतारमण ने इस मामले में राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि जो खुल जमानत पर चल रहे हैं क्या वो चिदंबरम पर कोई कार्रवाई करेंगे।
Published on:
13 May 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
