28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: बिजली की दरों पर मची सियासत, भाजपा ने कहा- राज्य सरकार उपभोक्ताओं से कर रहे हैं धोखाधड़ी

Raipur BJP attacked the Congress: बिजली की दरों में वृद्धि पर भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा, तीन महीने में बिजली दरों में 15.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP's attack on Congress regarding electricity rates

भाजपा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

BJP targeted the state government: रायपुर। बिजली की दरों में वृद्धि पर भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, तीन महीने में बिजली दरों में 15.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सीएसपीडीसीएल ने 2528 करोड़ रुपए के घाटे का अनुमान जताया है, जो अगले साल के लिए ट्रांसफर हो गया है। कुल मिलाकर घाटे का खेल हैं।

BJP's allegation on Congress: सरकार ने दावा किया है कि इस साल बिजली के दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका दावा सीएसपीडीसीएल के आदेश ने खारिज कर दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा, कंपनी के पास दो रास्ते हैं, यदि घाटा है तो उसको भरपाई सरकार करें। यदि सरकार नहीं देती तो उसे आम लोगों से वसूलते हैं। अभी सरकार बिजली कंपनी को सब्सिडी नहीं दे रही है, जिस कारण कंपनी दूसरे तरीके से लोगों से वसूल रही है।

यह भी पढ़े: नहीं रहे छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी, रायपुर में ली अंतिम सांस....CM रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस बोली- आंकड़े झूठे, न के बराबर दाम

Congress hit back at BJP: भाजपा के आरोप पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा फिर बिजली के दामों पर झूठ बोल रही है। कांग्रेस सरकार में बिजली की दरों में वृद्धि न के बराबर हुई है। भाजपा शासनकाल में बिजली दरों में 38 बार वृद्धि हुई थी। भाजपा के समय बिजली के मामले में लूट थी। कांग्रेस की सरकार में छूट मिल रही है।

यह भी पढ़े: घर के बाहर खड़ी 10 बाइक में बदमाशों ने लगाई आग, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात